Sayf app se paise kaise kamaye– लोग ऑनलाइन हजारों रुपए की खरीदारी करते हैं । जिसके लिए वह तरह-तरह के ऐप्स का उपयोग करते हैं। लेकिन स्मार्ट लोग SayF App से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। और अपनी खरीददारी पर पैसे भी कमाते हैं । यदि आप यह जानना चाहते हैं कि SayF App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में आपको SayF App के बारे में सारी जानकारी मिलेगी।
जितने भी SayF App से संबंधित एप्स थे। मैंने उन सभी ऐप्स के बारे में बारीकी से रिसर्च की है। और पता लगाया है । कि यह एप्स कैसे काम करता है।
यदि आप यह जानना चाहते हैं । कि SayF App से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें । क्योंकि मैंने इसमें स्टेप बाय स्टेप बताया है। कि SayF App kya hai और sayf app se paise kaise kamaye जाते हैं/ Sayf App Download।
Sayf App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। यह जानने से पहले आपको सबसे पहले Sayf App के बारे में कुछ जरूरी जानकारी जान लेनी चाहिए । ताकि आपको Sayf App se paise kaise kamaye समझने में आसानी हो सके।
SayF क्या है।
SayF App एक ऑनलाइन एंड्रॉयड एप्लीकेशन है। जो की ऑनलाइन खरीदारी करने पर पैसे बचाने की सुविधा देता है । यदि आप SayF App पर ऑनलाइन खरीदारी करते हैं । तो आपको तीन प्रतिशत से लेकर 13% तक का कैशबैक मिल सकता है।
SayF App के जरिए यदि आप किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदारी करते हैं । तो आपको उसके बदले में कैशबैक मिलता है । यह कैशबैक आपको डिजिटल गोल्ड के रूप में मिलता है।
यदि आप चाहे तो इस गोल्ड को अपने घर पर भी मंगा सकते हैं। अगर आप गोल्ड को मांगना नहीं चाहते हैं। तो आप उस गोल्ड को पैसों में कन्वर्ट करके डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
इसके अलावा SayF App में आप गोल्ड के माध्यम से Saving भी कर सकते हैं। यहां पर आप ऑनलाइन गोल्ड खरीद सकते हैं। अपनी मर्जी के हिसाब से कभी भी गोल्ड को बेचकर पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
लेकिन इस ऐप का मुख्य कार्य ऑनलाइन खरीदारी के माध्यम से लोगों का गोल्ड में इन्वेस्ट कराना है।
SayF App Download कैसे करें।
SayF App download करने के लिए आपको नीचे दिए हुए Download now के बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे। आप SayF App के डाउनलोड पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां से आप इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके बाद SayF App से पैसा कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करके download SayF App लिखकर सर्च करेंगे। तो आपके सामने यह ऐप आ जाएगा। इसको आप यहां से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
आपको यह पोस्ट पढनी चाहिए
SayF App पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है।
SayF App पर अकाउंट बनाने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी होता है। और एक मोबाइल नंबर भी जरूरी होता है। इसी के जरिए आपका SayF App पर अकाउंट बन जाएगा।
- SayF App पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में SayF App को ओपन करें।
- अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आ जाएगा।
- यहां पर मोबाइल नंबर डालें इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- ओटीपी को वेरीफाई करें। अब आपको अपना पूरा नाम भरना है।
- इसके बाद आपको अपना लिंग सेलेक्ट करना है।
- अंत में आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके पास रेफर कोड डालने का ऑप्शन आएगा।
- अगर आप चाहे तो यहां पर कोई रेफर कोड डाल सकते हैं हम जिससे आपको एक्स्ट्रा बोनस मिल सकता है।
- जो कि यहां पर लिखा भी हुआ है जैसा कि यहां पर लिखा रहता है कि आपको रेफर कोड डालने पर एक्स्ट्रा बोनस मिलेगा।
- इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें ।
- इतना करते ही SayF App पर आपका अकाउंट बन जाएगा।
आपको यह पोस्ट पढनी चाहिए
SayF App पर पैसे कैसे कमाए/ sayf App se paise kaise kamaye
SayF App पर जब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा। तब आप इस ऐप से बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आप पैसे दो तरीकों से कमा सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार से हैं।
- कैशबैक प्राप्त करके पैसे कमाए
- दोस्तों को रेफर करके पैसे कमाए
कैशबैक प्राप्त करके पैसे कमाए (खरीददारी करके या करवाकर )
SayF App से पैसे कमाने का यह प्रमुख तरीका है। आपने हजारों बार ऑनलाइन सामान मंगाया होगा । लेकिन उस समान को मनाने पर आपको किसी प्रकार का कोई भी कैशबैक नहीं मिलता है।
लेकिन यदि आप कोई सामान अमेजॉन से खरीद रहे हैं। तो सामान को खरीदने से पहले सबसे पहले आपको SayF App में आ जाना है। यहां से अमेजॉन पर क्लिक कर देना है।
अब आप अमेजॉन की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। अब आपको जो भी सामान खरीदना था। उसको आप यहां से खरीद सकते हैं। आप सामान खरीदेंगे तो SayF App पर आपको कैशबैक मिल जाएगा। अगर आप अमेजॉन से ₹100 का सामान खरीदते हैं तो SayF App पर आपको ₹10 का कैशबैक मिल जाएगा।
आप इन ₹10 को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि आप SayF App से केवल अमेजॉन के माध्यम से ही सामान खरीद सकते हैं।
मैं आपको बता दूं कि अगर आप ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट से सामान खरीदते हैं। तो सामान खरीदने से पहले सबसे पहले SayF App पर आ जाए।
यहां पर एक सर्च बॉक्स होता है। उसमें उस वेबसाइट का नाम सर्च करें। जैसे ही आप उस वेबसाइट का नाम सर्च करेंगे। आपके सामने बाय वेबसाइट आ जाएगी। अब आप उस वेबसाइट पर क्लिक करके सीधे उस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
अब आप जिस भी सामान को खरीदना चाहते हैं। उस समान को खरीद सकते हैं। आप जितना अधिक सामान खरीदेंगे। आपको उतना ही अधिक यहां पर कैशबैक मिलता जाएगा। यह कैशबैक आपको डिजिटल गोल्ड के रूप में मिलेगा। यदि आप चाहे तो इस गोल्ड को अपने घर पर भी मंगा सकते हैं।
अगर आप चाहे तो इस गोल्ड को पैसे में कन्वर्ट करके उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
मान लें कि अमेजॉन पर कोई चीज आपको ₹100 की मिल रही है। तो आपको उसे चीज को नहीं खरीदा है। आप सीधे SayF App पर आ जाएं। यहां से अमेजॉन पर क्लिक करके अमेजॉन की वेबसाइट पर चले जाएं।
इसके बाद आपको शॉपिंग करनी है। अब आप उस ₹100 की चीज को खरीदेंगे तो आपको SayF App पर ₹10 का कैशबैक मिल जाएगा।
जिन कैशबैक को आप अपने बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। अर्थात उस चीज को खरीदने के लिए आपको केवल ₹90 देने होंगे। और उस चीज को आप खरीद सकते हैं। इस तरह से आप ऑनलाइन खरीददारी करके पैसे बचा भी सकते हैं।
SayF App Refer and Earn से पैसे कमाए
यदि आप ऑनलाइन खरीदारी करने के अलावा अपने दोस्तों को refer karke भी इस ऐप के बारे में बताते हैं। और वह इस ऐप के माध्यम से खरीदारी करते हैं। तो आप बहुत ज्यादा पैसे इस ऐप से कमा सकते हैं।
यदि आप अपने किसी दोस्त को इस ऐप पर रेफर करते हैं। और वह इस Sayf app refer and ern के जरिए₹1000 की खरीदारी करता है। तो आपको इसकी खरीदारी का एक प्रतिशत कमीशन के रूप में मिल जाएगा।
अर्थात अगर वह ₹1000 की चीज खरीदना है। तो आपको ₹10 आपकी कमीशन के रूप में मिल जाएंगे।
यह पैसे आपको लाइफ टाइम तक मिलते रहेंगे। अगर आपका वह दोस्त बार-बार इस ऐप पर कोई चीज खरीदता है। तो आपको हर बार आपका कमीशन मिलेगा। इसलिए आप इस पर ज्यादा से ज्यादा रेफर करके ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
एक प्रतिशत अमाउंट शायद आपको काम लग रहा होगा। लेकिन यह कम नहीं है। क्योंकि आप इस बात का अंदाजा इससे लगा सकते हैं। कि आप एक साल में कितने रुपए का सामान ऑनलाइन खरीदने हैं।
यदि आपका दोस्त इसी ऐप से अपना सारा सामान ऑनलाइन खरीदता है। तो आप केवल उसे दोस्त की कमिश्नर से ही 10-20000 आसानी से 1 साल में कमा लेंगे।
आपको यह पोस्ट पढनी चाहिए
SayF App पर डिजिटल गोल्ड खरीद कर पैसे कमाए
यदि आप गोल्ड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। तो SayF App आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इस ऐप के जरिए आप बहुत ही कम पैसों में डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं।
जब गोल्ड की कीमत बढ़ जाए। तो आप उस गोल्ड को ऊंची कीमत पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि मैं आपको यह विस्तार से नहीं बता रहा हूं कि SayF App पर डिजीटल गोल्ड किस तरह से खरीदा जाता है। इसके लिए मैं अलग से एक पोस्ट लिखा हुआ है। जिसको पढ़कर आप जान सकते हैं। कि SayF App पर डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदा जाता है।
आपको यह पोस्ट पढनी चाहिए
SayF App क्यों यूज करना चाहिए
आज के समय में हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन खरीदारी करता है। लेकिन निवेश के बारे में कोई भी नहीं सोचता क्योंकि हर व्यक्ति के पास खरीददारी के लिए तो समय है। लेकिन पैसों को इन्वेस्ट करने के लिए समय नहीं है।
इसलिए यह App आपको ऑनलाइन खरीदारी पर ही इन्वेस्टमेंट की सुविधा देता है। अर्थात यदि आप इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। तो आपको कैशबैक मिलेगा और वह कैशबैक सीधा डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट हो जाएगा। यदि आप अपने कैशबैक को बैंक में ट्रांसफर नहीं करते हैं। तो आपका यह डिजिटल गोल्ड इस ऐप में रखा हुआ बढ़ता जाएगा।
जैसे-जैसे गोल्ड की कीमत बढ़ेगी आपके इस डिजिटल गोल्ड की कीमत ही बढ़ती जाएगी। आप जब चाहे इसको बेचकर पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
इसलिए यदि आप इन्वेस्टमेंट करना नहीं जानते हैं। और नाही MONEY सेविंग टिप्स जानते हैं। तो आप SayF App को जरूर यूज करें। क्योंकि यहां से आप पैसे बचाने की टिप्स को जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आप पैसे बचाने की बिना किसी स्किल के इस ऐप से पैसे बचा कर, उनको एक सही जगह इन्वेस्ट भी करते जाएंगे।
Sayf App Referral Code
आप जब इस App पर अपना अच्कोउन्त्त बनाये तो एक रेफर कोड डालने का आप्शन आएगा | यहाँ पर आपको इस कोड “Pushpendra93175016” को डालने से आपको 50 रूपए का बोनस मिल जाएगा |
आपको यह पोस्ट पढनी चाहिए
SayF App से संबंधित कुछ आसान से सवाल और उनके जवाब
बहुत से लोगों के मन में SayF App से संबंधित बहुत से सवाल हैं। जिनकी चलते लोगों को यह समझ में नहीं आता है। कि यह SayF क्या है और यह किस तरह से वर्क करता है।
यहां पर हम उन्हें कुछ सवालों को बता रहे हैं साथ में उनके जवाब भी देंगे। ताकि आप लोगों को सिर्फ के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके।
SayF App क्या है
SayF App एक ऑनलाइन कैशबैक प्राप्त देने वाला एप्लीकेशन है। यदि आप इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। तो आपको तीन प्रतिशत से लेकर 13% तक का कैशबैक प्राप्त हो सकता है।
SayF App Real or Fake
SayF App एक रियल ऐप है। आप इस ऐप के माध्यम से अच्छा खाता कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। साथ में आप उस कैशबैक को डिजिटल गोल्ड में सेव कर सकते हैं। बाद में उसको अपने बैंक में प्राप्त भी कर सकते हैं। यह ऐप एक भारतीय ऐप है। और पूरी तरह से सुरक्षित और रियल ऐप है।
मैने खुद इस ऐप को यूज किया है। उसी के बाद में आपको बता रहा हूं। कि यह ऐप एक रियल ऐप है । और यह आगे भी बहुत लंबे समय तक मार्केट में रहने वाला है।
क्या SayF App से पैसे कमा सकते हैं।
जी हां, आप इस ऐप पर कैशबैक प्राप्त करके और अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Sayf App referral code क्या है |
SayF App refer code “Pushpendra93175016” है | इसे अकाउंट बनाते समय जरूर डाले इससे आपको 50 रूपए का बोनस भी मिल जायेगा
क्या SayF App पर डिजिटल गोल्ड खरीदा जा सकता है।
जी हां, आप इस ऐप पर बहुत ही कम पैसों में डिजिटल गोल्ड को खरीद कर एक लंबे समय के लिए स्टोर भी कर सकते हैं।बाद में आप उसे अपने घर पर डिलेवर भी करवा सकते हैं। अथवा ऑनलाइन सेल करके पैसों को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
SayF App एक Real App है। इस ऐप के माध्यम से आप ऑनलाइन खरीददारी करके अपने पैसों को बचा सकते हैं। यहां पर ऑनलाइन खरीदारी करने पर आपको कैशबैक मिलता है। जो की डिजिटल गोल्ड के रूप में होता है। आप इस डिजिटल गोल्ड को ऑनलाइन सेल करके पैसों को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त भी कर सकते हैं।
इसके अलावा आप इस ऐप पर अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको अपने रेफर के कुल खर्च का एक प्रतिशत कमीशन के रूप में मिलता है।
आप इस ऐप की मदद से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। साथ में बिना किसी मनी सेविंग टिप्स से पैसों को बचा भी सकते हैं।
अगर आप इसी प्रकार की और एप्स को जानना चाहते हैं। जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन खरीददारी करके पैसे बचा सकें। तो आप हमारी एक पोस्ट को पढ़ सकते हैं। जिसमें हमने बताया है कि ऑनलाइन खरीदारी पर बचत कैसे करें।
यदि आपको हमारी यह पोस्ट (Sayf App Se paise kaise kamaye) पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और यदि आपके मन में हमारी इस पोस्ट से संबंधित अथवा SayF App से संबंधित कोई डाउट रह गया है । हमसे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे, हम आपका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।