आज के समय में हर एक ब्यक्ति शान-शौकत की जिन्दगी जीना चाहता है लेकिन उनका यह सपना बिना पैसों के कभी भी पूरा नहीं होता है |और पैसे कभी बिना money saving tips के नहीं रुकते हैं |
हालाँकि कुछ लोग अपनी जिन्दगी बहुत ही आराम से शान शौकत के साथ गुजारते है इसके पीछे उनकी कोई किस्मत नहीं है बल्कि उनकी पहले से की हुई Savings ही होती है जो उनकी शान-शौकत भरी जिंदगी का राज होती है |
प्रश्न – money saving tips in hindi
इस article में money saving tips बताई गईं हैं |
जीहाँ वह money Savings ही है जिसको हम सही
जगह invest करके
बाद में अच्छी खासी कमाई करते है और फिर उस कमाई से आगे की life बहुत ही अच्छे तरीके से
गुजारते हैं|
अगर आपकी life बहुत ही अच्छे से
गुजर रही होगी तो यह तो बहुत ही common सी बात है की समाज में आपका अच्छा खासा मन सम्मान होगा तथा
आपके नाते रिश्ते दारों की संख्या भी काफी ज्यादा होगी |
कुल मिला कर समझा जाय
तो कह सकते है की अगर आप समाज में अभाव रहित और एक मन सम्मान से भरा हुआ जीवन जीना
चाहते हैं तो इसके लिए आपकी अच्छी खासी paise
ki Savings का होना बहुत जरुरी है paiso ki Savings के बिना आप कभी भी
अपने सपनो को पूरा नहीं कर सकते है |
money saving
आप तब तक नहीं कर सकते जब तक आपको paise bachane ke tarike पता
नहीं होते हैं |
इसलिए सबसे पहले आपको money saving tips को जानना चाहिए इअके बाद ही money saving में सफल हो सकते हैं |
अब बात यहाँ पर आती
है की money Savings तो
तभी की जा सकती जब आप अच्छे खासे पैसे कमाते हों,और बिना कमाई के तो Savings
हो ही नहीं सकती |
लेकिन में यहाँ पर एक
बात बता दूँ की Savings सिर्फ
ज्यादा कमाने से नहीं होती है बल्कि पैसों को ज्यादा बचाने से होती है |
आप कम पैसो में भी
बचत कर सनते हैं अर्थात आप अपनी kam salary
me paise bacha sakte hain. इसके लिए आपको यह पता
होना बहुत जरुरी है की kam salary me paise kaise bachate
hain.
बास्तव में पैसो को
बचाना ही सबसे बड़ी समस्या है लोग कहते है की वह कमाते तो बहुत है लेकिन Savings नहीं कर पाते है वह
जितना कमाते हैं उतना सस्र का सारा खर्च हो जाता है |
तो फिर अब सवाल यह
आता है की एसा क्या करे कि हम अपनी kam
salary mr paise bachaye ja sake |
आपके इसी सवाल का
जवाब मैंने इस article (money saving tips in india
| money saving tips in hindi ) मैं दिया है यहाँ
निचे मैंने कुछ विशेष Rules और
बातों को बताया है
जिनको पढ़कर आप money saving में सफल हो जायेंगे |
अगर आप इस article में बताये गए तरीको
को follow करते
हैं तो आप निश्चित ही अच्च्ची खासी money
ki Savings कर सकते हैं |
इस article में हम Money saving tips india से सम्बंधित जिन जिन बातों को जानेगें उनका बिबरण निम्न प्रकार से है |
- Record your expenses
- Budget for saving
- Find way you can cut your spends
- Set saving goal
- Open right saving account/policy
- Make Saving Automatically
- Other money saving tips (money saving के लिए सबसे पहले आपको निम्न खर्चों पर ध्यान देना चाहिए )
-
- Solve your debt
- Stop smoke & drinks
- Manage your tour & travel
- Eat simple and nutritious food
- Pack your lunch
- Avoiding medical negligent
- Avoid internet & mobile expenses
- Save money on daily items
- Online shopping & offers
- Save money on electricity
- your savings {last rule of money saving tips }
1. Record Your Expenses (खर्चों की समीक्षा करे) -first rule of money saving tips Money saving tips india
यदि आप money save करने की सोचते हैं तो सबसे पहले आपको अपने खर्चों का सही सही अनुमान होना बहुत जरूरी है तभी आप money Savings में सफलता प्राप्त कर सकते हैं |
इसलिए सबसे पहले यह पता लगाये की आपका मासिक तथा बार्षिक खर्च कितना है जब आप अपना मासिक तथा बार्षिक खर्चे का सही सही आंकलन कर ले
यह money saving tips का पहला नियम है बचत करने का लिए आपको सबसे पहले इसी नियम को follow करना होगा |
तब आप अपने खर्चों को
सरणी के रूप में ब्याबस्थित
कर लें इससे आपको अपने खर्चों का हिसाब करने में आसानी होगी|
यहाँ इस
बात पर विशेष ध्यान दें की आपके सभी
आंकड़े बिलकुल सही सही होना चाहिए क्योकि यदि आपके खर्चे में कहि कोई
गलत संख्या लिखी जाती है तो उससे आपका सारा का सारा हिसाब गलत हो सकता है
इसलिए जितना हो सके
सरणी को उतनी सावधानी
से बनाइये और सरणी में कोई खर्चा छूटना भी नहीं चाहिए |
सरणी को अपने हिसाब से बना सकते
हैं | सरणी
में सभी खर्चे शामिल होने चाहिए जैसे- रसोई का सामान, नाश्ते का खर्च, यातायात खर्च, राशन का खर्च, शिक्षा का खर्च, बिजली का खर्च, कपड़ों का खर्च, बाहर घूमने का खर्च,इत्यादि
कुछ खर्च साप्ताहिक
होते है, कुछ
खर्च मासिक
होते हैं, तथा
कुछ खर्च वार्षिक होते हैं |
इसलिए अपनी अपनी सरणी
एसी बनाये की उसमे
इन खर्चों को भी अलग अलग जगह मिले |
जिससे आपका हिसाब और अधिक शुद्ध बनेगा |
अगर आपको येसी सरणी
बनाने में कोई परेशानी
आये तो आप इसके लिए किसी डिजिटल App का प्रयोग भी कर सकते हैं |
आपको play store पर एसी बहुत सी app मिल जायेंगी जो आपको money saving से सम्बंधित सरणी बनाने बहुत हेल्पफुल होंगी |
2. Budget Your Saving (बचत के लिए बजट) -second rule of money saving tips
जब आप आपने खर्चो की सरणी बना ले उसके बाद आप अपनी बचत का एक लक्ष्य निर्धारित करे|यह money saving tips का दूसरा नियम है |
बचत लक्ष्य निर्धारित करने से पहले आपनी आय तथा अपने खर्चो को अच्छी तरह से मिला लें |
अगर एसी स्थिति बनती
है जिसमे आपके खर्चे आपकी आय से अधिक है तो यह आपके लिए बहुत चिंता की बात है
|
इसलिए सबसे पहले आप उन
खर्चों को कम करे जो आपकी आय से अधिक हो रहे है |
अन्यथा बाद में यह आप के लिए बड़ी
परेशानी का कारण बन सकते हैं |
जब आप अपने अतिरिक्त
खर्चों को कम करने में सफल हो जाएँ तब फिर आप अपना एक बचत लक्ष्य निर्धारित करें |
आपका बचत लक्ष्य आपके किसी Goal से जुडा हुआ होना चाहिए जैसे की आप यह लक्ष्य रख सकते हैं की आपको अगले तीन महीनो में एक नया Mobile लाना है |
इससे आपको बचत करने
मैं और अधिक प्रोत्साहन
मिलेगा
आप अपनी Money Saving को अपनी Income की percentage के हिसाब से भी रख
सकते हैं |आप
यह मन कर चलें की आपको अपनी Income का 20% save करना
है | और
फिर उसके हिसाब से अपने खर्चों में कमी करे |
3. Find Way You Can Cut Your Spends (एसे तरीके खोजें जिनसे आप अपने खर्चों को कम सकें) -third rule of money saving tips.
अगर आप money saving tips में ऊपर बताए गए दोनों rules को follow कर चुके है तो उसके बाद आपको तीसरा Rule follow करना चाहिए |
जब आप इतना सब कुछ कर लें तब फिर आपको अपने कुछ एसे एसे खर्चों को कम करने की कोशिश करे जिनके कम या समाप्त हो जाने से आपके किसी खास काम में रुकावट न आये |
आपको अपने सभी खर्चों
में से एसे खर्चों को ढूँढना है फिर उसके बाद उनकी list
बनाये और फिर उनको अच्छे से
सोच समझकर कम करे अथवा समाप्त करे |
इस तरह के खर्चे सबसे
ज्यादा आपके खाने (भोजन)
तथा मनोरंजन से सम्बंधित हो सकते हैं इसलिए एसे खर्चों पर विशेष ध्यान दें |
4. Set Saving Goal (बचत लक्ष्य निर्धारित करें) -fourth rule of money saving tips.
यदि आप वास्तव में पैसो को बचाना चाहते हैं | हो सबसे पहले आप अपना एक saving goal निर्धारित करे | बचत लक्ष्य निर्धारित हो जाने से आपको Savingकरने में काफी आसानी हो जाएगी |
Saving goal निर्धारित करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप किस चीज के लिए Saving कर रहे हैं जैसे की शादी के लिए, अवकाश मानाने के लिए, त्यौहार मनाने के लिए , या फिर कोई सामान या उपकरण खरीदने के लिए |
जिससे आपको इस बात का अंदाजा लग जायेगा की आपको कितनी Saving करने की जरूरत है |
तथा Saving को पूरा करने में आपको कितना समय लगेगा | अगर आप इन सभी बातों का अंदाजा लगा लेते हैं तो आप अपने बचत लक्ष्य को भी आसानी से निर्धारित कर सकते हैं |
आप बचत लक्ष्य को
अपने हिसाब से रख सकते
है मैं यहाँ पर आपको दो तरह के बचत लक्ष्य रखने की सलाह दूंगा जिनका बिबरण कुछ इस प्रकार है |
- Short time money saving target
- Long time money saving target
1. Short time money saving goal (कम समय के लिए बचत लक्ष्य)
- किसी चीज का bill(क़िस्त)
भरन के लिए - कोई Electronic Device खरीदने के लिए
- छुट्टियाँ मनाने के लिए
2. Long time money saving goal (लम्बे समय के लिए बचत लक्ष्य)
- मकान, फ्लैट
या जमीन खरीदने के लिए - बुढ़ापे के लिए
- बच्चों की शिक्षा के लिए
- ब्यापार के लिए
साथ ही साथ आप इस बा का भी ध्यान रखें की बचत के पैसों को रखने की सही जगह घर नहीं है बल्कि आप बचत के पैसों को आप bank में अपना एक saving account या IRA account (सावधि जमा खाता) खुलवाकर अपने बचत के पैसों को उसमे जमा कर दे |
क्योंकि एक तो आपको चोरी या
डकैती का डर नहीं रहेगा दूसरा
यह की आपको अपने बचत के पैसों पर भी कुछ ब्याज मिलेगा |
5. Pick the right saving account/policy (बचत के लिए सही रास्ता चुने) -fifth rule of money saving tips
यदि आप money saving digital अर्थात
आधुनिक तरीके से करना चाहते है
तो आप आज के समय के सही लाभदायक saving account औए policies का इस्तेमाल करे |
इनसे आपको आपको कम
समय में ज्यादा बचत करने के अवसर मिल
जाते हैं |जो आपकी saving को बढाने में काफी
मदत करेंगे |
यदि आप थोड़े समय(कम
पैसों) के लिए बचत करना चाहते हैं तो उनसे लिए आप निम्न तरीको को अपना सकते हैं |
- Saving account (बचत खाता)
- Certificate of deposit (CD) (सावधी जमा खाता)
- आवर्ती जमा खाता
यदि आप लम्बे समय (ज्यादा
पैसों) के लिए बचत करना चाहते हैं तो आप निम्न उपायों को अपना सकते हैं |
- एफडीआईसी-बीमाकृत व्यक्तिगत सेवानिवृत्ति खाते (IRA),
जो कर-कुशल बचत खाते हैं | - Mutual fund में निवेश
आप अपनी बचत के हिसाब
से LIC का
बीमा भी ले सकते हैं |
6. Make Saving Automatically (बचत को स्वचलित बनाये ) -sixth rule of money saving tips
बचत करना तो सभी चाहते
हैं लेकिन बहुत कम लोग ही बचत करने में सफल हो पते हैं जिसका सबसे बड़ा कारण है
बचत को भूल जाना अर्थात कोई ब्यक्ति जब बचत के बारे में सोचता है की उसको इस तारीख तक
इतने पैसे बचाने हैं
लेकिन जब वह तारीख
आती है तो आदमी को ध्यान
ही नहीं रहता है की उसको ओने पैसो में से कुछ पैसे बचने भी है और जब उसको यह बात यद् आती है तब तक
उसके पास के सारे पैसे ख़त्म हो जाते है
जिससे उसकी बचत करने का
सपना , सपना
ही रह जाता है | इस
तरह की समस्या से बचने के लिए
आपको येसी तरकीबो को अपनाना चाहिए|
जिससे बचत अपने आप ही हो जाये जिससे की आपके भूलने की आदत का कोई
प्रभाव आपकी बचत पर न पड़े |
इसके लिए आपको bank में अपने account में automatic transfer की
services को
चालू करवाना चाहिए जिससे निर्धारित तारीख आने पर पैसे आपके account से आपके दुसरे saving account या किसी insurance policy में transfer हो जाएँ |
एसा करने से आपको अपनी
बचत के बारे में ज्यादा चोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी आपको अपने account में पैसे deposit करने हैं |
जिससे आपकी saving date को पैसे आपके account से निकलकर आपके saving account में चले जायेंगे इससे
आपको पैसों की अलग से saving करने
की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी |
7. Other Money Saving Tips (पैसे बचने के अन्य तरीके) –
अगर आप उपायों को अपनाते
हैं तो निश्चित ही आप एक खासी बचत करने में सफल हो जायेंगे |
परन्तु अगर आपका saving goal बहुत बड़ा है तो फिर
आपको ऊपर बताये गए उपायों के अतिरिक्त भी अन्य तरीकों की जरुरत पड़ेगी | जिनमे से कुछ प्रमुख
बिन्दुओं को निचे संक्षिप्त रूप में समझाया गया है |
A. Solve your debt (अपना कर्ज चुकाये)
कर्ज बचत का सबसे बड़ा दुश्मन है
यदि आप बचत करने
की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने कर्ज को ख़त्म करना होगा |
क्योंकि जब तक आप पर कर्ज रहेगा तब
तक आप बचत करने में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे क्योंकि आप जितना बचत करेंगे उस
से कहीं ज्यादा आपको अपने कर्ज पर ब्याज के रूप में उधार बढ़ जायेगा |
अर्थात आप बचत करके जो पैसे
बचायेंगे वही पैसे ब्याज के रूप में आप के हाथ से नकल कर किसी और के हाथ में चले
जायेंगे इस तरह से आप बचत करने में कभू भू सफल नहीं हो पाएंगे |
इसलिए आप बचत करने से पहले
अपने कर्ज से मुक्त जरूर हो जाएँ कर्ज के ख़त्म हो जाने से आपकी Savings पर बहुत अनुकूल
प्रभाव पड़ेगा |
क्योंकि अब तक आपके
जो पैसे आपके कर्ज के ब्याज के रूप में जा रहे थे अब वही पैसे आपकी Savings के रूप में आपके पास रहेंगे
जिससे आपकी Savings बहुत
ही तेज गति बदने
लगेगी तथा आप एक अच्छी खासी Savings करने में सफल हो
जायेंगे |
B. Stop smoke and drinks (धूम्रपान छोड़ें)
धूम्रपान आपकी बचत के
साथ साथ आपकी सेहत पर भी प्रतिकूल (हानिकारक) प्रभाव डालता है |
धूम्रपान हमारी सेहत
और बचत को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष दोनों ही तरह से हानी पहुंचता है | क्योकि एक तो
धूम्रपान करने से आपकी
आय कम हो जाती है |
तथा जब आप धूम्रपान
की अत्यधिक मात्रा से आपका शरीर का कई
तरह के रोगों से पीड़ित हो जाता है |
और जब आप इलाज करते है
तो फिर बहुत बड़ी रकम आपको अपने इलाज पर खर्च करनी पड़ती है
मन लीजिये की आप मात्र 20 रूपए ही एक दिन में
धूम्रपान पर खर्च करते है इस तरह से
आप हिसाब लगा सकते हैं
की आप एक साल में 2400 रूपए
तो केवल धूम्रपान पर ही खर्च कर
देते है |
अगर आप इन 2400 रुपयों को कहीं पर
निवेश करते तो निश्चित तौर पर पर आपको
लाभ के रूप में अच्छी खासी रकम मिल सकती
थी |
हालाँकि 20 रूपए का आंकड़ा बहुत
छोटा है क्योंकि धूम्रपान करने वाले 20
रूपए से कहीं अधिक इस पर खर्चा करते है |
इसलिए ठीक ही कहा जाता है
की धूम्रपान आर्थिक तथा शारीरिक दोनों ही द्रष्टियों से दरिद्र (गरीब) बनता है |
इसलिए इतनी जल्दी हो
सके उतनी जल्दी आपको धूम्रपान को छोड़ देना
चाहिए क्योंकि समय के साथ इसकी लत और भी
मजबूत होती जाती है |
C. Manage your tour and travel (ब्याबस्थित यात्रायें करें)
जो लोग यात्रा ज्यादा
करते हैं उनकी आय का बहुत बड़ा हिस्सा भी travelling
पर खर्च हो जाता है | इसलिए उनको अपनी
ट्रवेल पर जाने से पहले अपनी travel का पूरा ब्यौरा बना कर तैयार कर लेने चाहिए |
आपको अपनी travel कुछ इस तरह से
ब्याबस्थित करनी चाहिए की आपकी जो यात्रा हो ज्यादातर रात के समय में ही हो
जिससे आप यात्रा के दौरान अपनी नींद भी पूरी कर सकते है |
जिससे आपको अलग से कमरा लेने
की जरुरत नहीं पड़ेगी |
यदि आप यात्रा के लिए reservation करते है तो आप आप reservation को कुछ दिन पहले ही
करा दे जिससे आपको किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा |
यदि आप अपने निजी वाहन
किसी एसी जगह जा रहे हैं जहाँ पर ट्रेन की सुविधा है तो वह जाने के लिए आप अपने निजी
वाहन का उपयोग करने वजह सर्ब्जनिक सेवा (train)
इत्यादि का उपयोग कर सकते है|
आज के समय में लोग घूमने
तथा market जाने
के लिए भी Bike तथा
कार कैस्तेमल करते हैं आपको इन सब चीजो से बचना चाहिए |
अगर आप पास के किसी गार्डन में
घूमने जा रहे है तो पैदल ही जाएँ और अगर बाज़ार जा रहे हैं तो पैदल अथवा साईकिल का
इस्तेमाल करे यह आपकी सेहत तथा आपकी बचत के लिए अच्छा होगा |
D. Eat simple and nutritious food (सदा और शाकाहारी खाना खाएं)
बचत का एक बहुत बड़ा भाग हमारे
खाने पर खर्च हो जाता है | इस
क्षेत्र के आंकड़े भी चौकाने वाले होते है |
क्योंकि देखा जय तो सभी लोग लगभग बराबर
खाना ही खाते हैं अर्थेत
उनके भोजन की मात्र में ज्यादा अंतर नहीं होता है |
लेकिन जब उनके भोजन
पर किये
गए खर्च के आंकड़ो को देखा जाता है तो उसमे बहुत अंतर मिलता है यह अंतर जमीन आसमान के सामान होता
है |
यदि आप बाहर किसी होटल
में खाना में खाते हैं तो आपका खाने पर खर्च और भी अधिक हो सकता है | इसलिए जितना हो सके
होटलों पर खाने से बचें क्योंकि होटलों पर खाना घर के खाने से बहुत महँगा
होता है |
इअलिये आपको अपने
पसंदीदा भोजन होटल की बजाय अपने घर
पर ही बनाने/बनवाने चाहिए |
अगर आप किसी पकवान को
बनाना नहीं जानते हैं तो आप YouTube पर उसको
बनाने के तरीकों को भी देख सकते हैं |
अगर कभी परिवार के
किसी सदस्य को होटल का खाना खाना हो तो आप खाने को होटल से पार्सल भी करा सकते हैं | इससे भी आप अपनी आय का एक अच्छा खासा भाग
भोजन पर बचा सकते हैं |
जितना हो सके शाकाहारी, साधारण तथा सात्विक
भोजन खाने की आदत डाले क्योंकि यह खाना हमारी सेहत के लिए बहुत ही
फायदे मंद होता है |
अन्य किसी प्रकार के माशाहरी या अत्यधिक तेल मसालों से
युक्त भोजन से काफी सस्ता होता है |
E. Pack your lunch (दोपहर का खाना साथ ले जाएँ)
यदी आप ऑफिस जाते है और
आप वहां पर आप अपना दोपहर का खाना किसी होटल में खाते है |
तो मान लीजिये की उस
खाने के लिए आपको रोजाना औसतन 400 रूपए खर्च पड़ते हैं वही अगर आप अपना दोपहर का भोजन
अपने साथ ही lunch box में
लेते जाएँ तो यह भोजन आपके लिए रोजाना औसतन 150
रूपए का पड़ेगा |
इस तरह से अगर आप अपनी
साल भर की बचत निकले तो यह 91,000 रूपए के लगभग आएगी अगर इस रकम को देखा जाय तो यह एक बहुत ही
अच्छी खासी रकम है |
इसलिए ऑफिस जाते समय
अपना lunch pack करवाकर
अपने साथ लेते जाये |
F. Avoiding medical negligent (चिकित्सा में लापरवाही से बचें)
कई बार क्या होता है क
जब हमें कोई बीमारी होती है और हम सोचते हैं की यह कोई छोटी मोटी बीमारी होगी और
कुछ दिनों बाद अपने आप ही ठीक हो जाएगी |
जोकि हमारी सबसे बड़ी भूल होती है क्योंकि
कोई भी बीमारी हो वह समय के साथ और अधिक गंभीर होती चली जाती जाती है और कुछ समय
बाद वह एक घटक रूप लेलेती है |
जिसको समाप्त करने के लिए
अर्थात उस बीमारी के इलाज में हमें काफी सारा धन खर्च करना पड़ता है |
जिस बीमारी के इलाज
में हमें पहले मात्र 100 रु
खर्च करने पड़ते लेकिन जब
हम उस बीमारी का समय प् रिलाज नहीं
कराते है और अब हमें अपनी लापरवाही के कारण उसी बीमारी के इलाज में
कई गुना अधिक रूपए तथा अपना समय बर्बाद करना पड़ता है |
इसलिए अगर कोई बीमारी होती
है तो उसका इलाज कराएँ इलाज में की गई किसी भी तरह की लापरवाही बाद में
हमारे काफी बड़े नुकशान का बनती है |
इसलिए बीमारी को बदने
से पहले
ही उसका इलाज करा ले क्योंकि यदि आप एसा नहीं करते है तो बाद में यह हमारी savings पर बहुत ही प्रतिकूल
प्रभाव डालता है |
G. Avoid internet & mobile expenses (mobile और internet के खर्चे से बचें)
आज के आधुनिक समय में mobile और internet के बिना जीवन की
कल्पना भी नहीं की जा सकती है | mobile और internet पर
आज हर ब्यक्ति बहुत अधिक पैसे खर्च
का रहे हैं | लेकिन इसका उपयोग और
सदुपयोग बहुत ही कम लोग कर रहे हैं |
इसलिए जितने हो सके नए mobile phones लेने से बचे क्योकि companies अपने फायदे लिए mobile के नए नए मॉडल ला रही
हैं |
जिससे की वह अपनव
ग्राहकों का मन लुभा सकें और
इसी चक्कर में फंस कर लोग नए mobile लेलेते है और कुछ समय में जब नया मॉडल
आजाता है तो सको खरीदने की सोचने लगते है | इससे लोगों की savings
पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है |
जब आप नया mobile खरीदने जाएँ तो सबसे
पहले यह जरूर सोच लें की आप mobile किस काम के लिए खरीद रहे हैं |
जिस काम के लिए आप
नया mobile खरीद
रहे क्या आप उस काम को अपने पुराने mobile
में नहीं कर सकते अगर कर
सकते है तो नया mobile बिलकुल
भी न लें|
इसी तरह mobile से ज्यादा लोग internet पर खर्च करते है | लोग बिना सोचे समझे ही कोई भी plan का रिचार्ज करा लेते
है |
लेकिन वह उसका पूरा उपयोग नहीं
कर पाते हैं जिससे उनके पैसे बर्वाद होते रहते हैं|
इसलिए अपनी जरुरत के हिसाब
से ही internet pack का
रिचार्ज कराएं |
अगर आप कोई postpaid plan use करते
हैं तो उसके स्थान
पर कोई prepaid plan का
recharge कराये
जिससे की आप इनेर्नेट का ज्यादा इस्तेमाल करने से बच सकें |
अगर आप इस तरह से mobile और internet पर सोच समझ कर खर्च करेंगे
तो आप निश्चित तौर पर एक अच्छी saving करने में सफल हो जायेंगे |
H. Save money on daily items (रोज मर्रा के सामान पर पैसे बचाएं)
हमारी आय का एक बहुत बाडा
हिस्सा हमारी दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर ही खर्च हो जाता है | इअका सबसे बड़ा है
दैनिक उपयोग की वस्तुओं को फुटकर रूप में खरीदना |
बैसे तो दैनिक उपयोग की बस्तुये कम
कीमत की होती है लेकिन इनकी संख्या बहुत अदिक होती है | तथा यह हमारे लिए बहुत ही
उपयोगी वस्तुएं होती है |
इसलिए इनके उपयोग से
भी नहीं बचा जा सकता
इसलिए समझ दारी इसी में है की इनको फुटकर रूप में न खरीदें|
दैनिक जीवन के उपयोगी सामान
को जितना हो सके उतना थोक रूप में खरीदे
क्योंकि थोक रूप में खरीदने से दुकानदार
से हमें कुछ छूट भी मिल जाती है |
थोक रूप में खरीदने
का दूद्र फायदा
यह होता है की company की
ओर से भी हमें इनकी थोक खरीद पर कुछ सामान free
मिल जाता है |
दैनिक उपयोग की वस्तुओं को
थोक में ही खरीदें लेकिन इनके थोक की उतनी मात्रा ही खरीदे जितनी आप एक सप्ताह, एक महीने, एक तिमाही तथा एक छमाही में ख़त्म कर ले
क्योंकि दैनिक उपयोग का सामान कुछ समय बाद ख़राब होने लगता है |
I. Online shopping & offers (ऑनलाइन खरीददारी करें)
आज के समय में हमें लगभग
हर तरह का सामान online मिल
जाता है
| online खरीददारी
हमें local दुकानों
की खरीददारी से काफी सस्ती पड़ती है |
क्योकि एक तो हमें
यहाँ पर कमान कम दामो
में मिलता है दूसरा यह की हमें अपना समय तथा पैट्रोल गाड़ी का खर्चा भी नहीं करना पड़ता है | online ख़रीदा हुआ सामान
सीधा हमारे घर पहुँच जाता है |
खरीददारी करते समय सबसे बड़ी
समस्या यह आती है की दुकानदार को वास्तु की कीमत कम करने को कैसे कहा जाये
क्योंकि बहुत से दुकान डर वस्तुओ की कीमत बहुत ज्यादा बताते है
लेकिन वास्तव मव उनकी
कीमत उतनी ज्यादा नहीं होती कई लोग दुकानदार से ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करते
या फिर कई लोगो को एसा करने में शर्म आती है |
इसलिए वह दुकानदार की बताई हुई
कीमत पर ही वास्तु तो खरीद लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें कभी कभी काफी नुकशान भी
हो जाता है |
Online
shopping में हमें इस तरह की किसी समस्या का
सामना नहीं
करना पड़ता है क्योंकि हम online किसी
वास्तु की कीमत को किसी
दूसरी website के
साथ compare भी कर सकते है |
और जिस website पर हमें वह वास्तु ज्यादा सस्ती मिलती है हम उसको वहां से खरीद भी सकते हैं |
कई websites तो वस्तुओ की खरीददारी पर हमें बहुत छूट भी देती है | तथा यह वेबसाइट समय समय पर बहुत बड़े बड़े offers भी निकालती रहती हैं|
जिन offers
की खरीददारी पर हमें बहुत अधिक फायदा भी
होता है | जिससे
हम अपनी savings को
भी बड़ा सकते हैं |
J. Save money on electricity (बिजली पर पैसे बचाएं)
अगर हम बिजली को बचाते है
या उसका सही तरह से उपयोग करते हैं तो निश्चित ही हम अच्छी खासी बचत कर सकते हैं
|
क्योकि बिजली का बिल हमारी सोच से भी अधिक आता है |अगर हम बिजली के bill को कम करना चाहते हैं तो हमें हमें बिजली बचानी होगी |
बिजली को बचने के भी कई
तरीके है लेकिन अगर अगर आप कुछ मुख्य तरीको को ही अपना लेते हैं | तो भी हम काफी हद तक
बिजली को बचाने में सफल हो सकते हैं |
हमें अच्छी quality के AC, कूलर तथा पंखों का
इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि घटिया quality
के इलेक्ट्रिक सामान अधिक बिजली का उपयोग करते हैं जबकि
अच्छी quality के
सामान कम बिजली में भी ज्यादा उपयोगिता देते हैं |
साधारण बल्ब की जगह LED Bulb तथा ट्यूबलाइट का इस्तेमाल करना
चाहिए क्योकि यह बहुत कम बिजली का उपयोग करते हैं तथा बहत अधिक रौशनी देते है तथा यह
पर्यावरण फ्रेंडली भी होते है |
बिजली बचाने के लिए हमें
बिजली का सदुपयोग करना चाहिए अर्थात जब पंखे की जरुरत हो तभी पंखे का इस्तेमाल करे
जब जरूरत न हो तो पंखे को बंद ही रहने दे घर में सोने के बाद घर की रोशनी बंद कर
दें |
अगर आप कही बहार
जारहे हैं तो घर के सभी बल्ब, पंखे तथा electric उपकरणों को बंद कर दें |
8. Record your savings (अपनी बचत की समीक्षा/जाँच करें) –
मेरे द्वारा ऊपर बताये गए तरीके आपको money save करने में काफी मदत
करेंगे लेकिन हमें भरोसा नहीं होता की इस तरह से अपने खर्चों को मैनेज करने से बचत होती
है |
और हम थोड़े समय बाद अपने बनाये
हुए तरीको को ठीक तरह से follow नहीं करते है |जिससे हमारी savings फिर से कम होने लगती
है या बिलकुल
समाप्त भी जाती है |
इसलिए इस तरह की समस्या से
बचने के लिए हमें समय समय पर अपनी savings
(बचत) का हिसाब भी करते रहना चाहिए
क्योंकि जब हम अपने द्वारा बचाए गए
अपनी savings
को देखते हैं |
तो हमें अपनी savings को देखकर और अधिक savings करने के लिए
प्रोत्साहन मिलता
है जिससे money savings के
लिए हमारा
मनोबल भी बढता है |
आप अपनी बचत की
समीक्षा (जाँच) मासिक, अर्ध
वार्षिक, अथवा
वार्षिक रूप में कर सकते है
|
इससे हमें हमारी money savings के रास्ते में आने
वाली वाधाएं के बारे में पता चलेगा तथा फिर उनको हम जल्दी ठीक भी कर
सकते हैं |
अपनी बचत की समय समय
पर समीक्षा (जाँच) करना आपके
लिए अपने money saving के लक्ष्य को पाने
में मदत करेगा
sir aapne bahut hi kam ki jankari share ki hai.
ji han