EarNow App क्या है और इससे पैसे कैसे कैसे कमाए | EarNow App Se Paise kaise kamaye

EarNow App se apsie kaise kamaye । बहुत से लोग ऑनलाइन काम करके पैसा कमाते हैं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा। कि आप EarNow App से पैसे कमा सकते हैं

पिछले कुछ समय में EarNow App बहुत ही ज्यादा बार लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। और बहुत से लोगों ने इस ऐप से पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर सर्च भी किया है।

EarNow App Se paise kaise kamaye
EarNow App Se paise kaise kamaye

इसी के चलते मैने EarNow के बारे में जानकारी जुटाई और जगह-जगह पर इसके रिव्यू को पड़ा। जिसमें मैंने पाया कि यह एक अर्निंग एप्लीकेशन है। और इस ऐप से लोग बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं। 

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं। कि EarNow एप्लीकेशन से पैसा कैसे कमाया जाता है। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इस आर्टिकल में हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है। कि EarNow अप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं

EarNow App से पैसे कैसे कमाए जानने से पहले पहले आपको यह जान लेना चाहिए। कि EarNow एप क्या है

EarNow App क्या है

earnow App kya hai
earnow App kya hai

EarNow एक ऑनलाइन अर्निंग एप्लीकेशन है। इस ऐप की मदद से आप ऑनलाइन किसी भी प्रोडक्ट को sell करवा कर अच्छा खासा Commission प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप कुछ खरीदारी करते हैं। तो इस ऐप के जरिए खरीदारी करने पर आपको 50% तक की छूट भी मिल जाती है।

इस ऐप पर सभी ऑनलाइन स्टोर रजिस्टर हैं। जिस किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट के किसी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हो। उस प्रोडक्ट के लिंक को यहां से Share करके आप पैसा कमा सकते हैं।

App details in table

EarNow App किस तरह से वर्क करता है

  • EarNow App पर आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से Log in होना पड़ता है।
  • इसके बाद किसी भी प्रोडक्ट की लिंक को कॉपी करना होता है।
  •  फिर उस लिंक को अपने दोस्तों के साथ Share करना होता है।
  •  यदि कोई दोस्त उस लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके बदले में आपको कुछ Commission मिल जाता है।
  •  इस Commission को आप एक निश्चित Amount हो जाने के बाद अपने बैंक Account में भी भेज सकते हैं ।
  • EarNow App पर withdraw लगाने के चार से पांच दिनों के अंदर Withdarw सक्सेसफुल हो जाता है और पैसे बैंक Account में आ जाते हैं।

EarNow App पर Account कैसे बनाया जाता है

Earnow App
Earnow App

EarNow App पर Account बनाना बहुत आसान है। यहां पर Account बनाने के लिए आपको केवल एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी। इसी से आपका Account बन जाएगा। Account बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में EarNow App ओपन करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आ जाएगा ।
  • यहां पर मोबाइल नंबर डालें मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक कर दें ।
  • इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ।
  • OTP वेरीफाई करें जैसे ही ओटीपी वेरीफाई हो जाएगा।
  •  अब आपको अपना नाम और ईमेल आईडी डालने के लिए कहा जाएगा जैसे ही आप इतना काम कर देते हैं ।
  • फिर आपको अपना पासवर्ड क्रिएट करना होगा ।
  • यहां पर आप कुछ भी पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं 
  • इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक कर दें। इतना करते ही EarNow App पर आपका Account बन जाएगा।

EarNow App डाउनलोड कैसे करें 

earnow app download
earnow app download

EarNow App download करने के लिए आप नीचे दिए हुए Download now के बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Download EarNow App

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे। आप EarNow App डाउनलोड पेज पर पहुंच जाएंगे। अब यहां से आप इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसके अलावा आप इस ऐप को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करके सर्च बॉक्स में EarNow लिखकर सर्च करें। सर्च करते ही यह ऐप आपके सामने आ जाएगा। अब यहां से आप इसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

इतना करते ही अब आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं | वह भी केवल earNow App से |

EarNow App से पैसे कैसे कमाए/ EarNow App se paise kaise kamaye

earnow app generate link
earnow app generate link

EarNow App पर आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। जिसको कि आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं।

EarNow App से पैसे कमाने के तरीके

EarNow App  से प्रोडक्ट सेल करवा कर पैसे कमाए।

earnow app product
earnow app product

जब आपका Account इस ऐप पर बन जाता है। तो आपको इस ऐप के Dashboard में बहुत से ऑनलाइन स्टोर दिखेंगे। आप इन स्टोर्स में से किसी भी प्रोडक्ट की सेल से पैसे कमा सकते हैं। जिसके लिए आपको यह तरीका अपनाना होगा।

  • सबसे पहले EarNow App को ओपन करें।
  • अब Dashboard पर दिख रहे किसी भी ऑनलाइन स्टोर पर क्लिक करें।
  • अब आप इस स्टोर की जिस प्रोडक्ट को भी सेल करवाना चाहते हों।
  • उसकी लिंक को कॉपी कर लें अब इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ Share करें।
  • जैसे ही कोई व्यक्ति आपकी इस लिंक के माध्यम से किसी प्रोडक्ट को खरीदेगी।
  • तो आपको आपका Commission मिल जाएगा।

product ऑनलाइन सेल करवाकर पैसे कैसे कमाए

Read This Post-

प्रोडक्ट सेल करवाने का दूसरा तरीका भी है। जो कि कुछ इस प्रकार से है।

  • सबसे पहले उसे प्रोडक्ट की लिंक को पता करें जो कि आपका दोस्त खरीदना चाहते हो।
  • या फिर आप खुद उसे प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हो।
  • अब उस लिंक को कॉपी करें।
  •  इसके बाद Earnow App के Dashboard में आ जाएं।
  • इसके बाद जनरेट लिंक के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक बॉक्स दिखाई देगा इस बॉक्स में अपने लिंक को पेस्ट करके Make Profit Link पर क्लिक कर दें। 
  • अब आपको एक नई लिंक मिल जाएगी अब आप इस लिंक को कहीं भी Share कर सकते हैं।
  • इस लिंक के माध्यम से अगर कोई प्रोडक्ट को खरीदेगी तो आपको Commission मिल जाएगा।
  • यदि आप खुद भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो Commission आपके वॉलेट में आ जाएगा।

इस तरीके से पैसे कमाते समय एक बात का ध्यान रखना जरूरी है। यदि कोई व्यक्ति आपकी लिंक से किसी प्रोडक्ट का आर्डर कर देता है। तो Commission आपको मिल जाता है। लेकिन वह Commission Withdarw तब तक नहीं होगा। जब तक कि उस प्रोडक्ट की रिप्लेसमेंट अवधि पूर्ण नहीं हो जाती।

यदि कोई व्यक्ति खरीदे हुई प्रोडक्ट को वापस कर देता है या आर्डर कैंसिल कर देता है। तो आपको Commission भी नहीं मिलेगा। Commission तभी मिलता है जब उस प्रोडक्ट की रिप्लेसमेंट अवधि पूर्ण हो जाती है।

EarNow एप रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से पैसे कमाए

earnow App Refer and earn
earnow App Refer and earn

इस ऐप पर पैसे कमाने का यह दूसरा तरीका है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपने किसी दोस्त को इस ऐप पर ज्वाइन करना होता है। 

आपको ज्वाइन कराने के बदले में कुछ पैसे मिलते हैं। वही आपका Commission होता है। यहां पर रेफर एंड अर्न से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इन स्टेप्स को कंप्लीट करना होगा।

  • सबसे पहले EarNow App के Dashboard में आ जाएं।
  • अब यहां पर रेफर एंड अर्न के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको एक रेफर लिंक दिखेगी।
  • इस लिंक को कॉपी करें।
  • अब इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ Share करें।
  • यदि आपका कोई दोस्त इस लिंक पर क्लिक करके Account बनाता है तो वह आपका रेफर बन जाएगा

यदि आप इस ऐप पर एक सफल रेफर बना लेते हैं। तो आपको ₹10 का बोनस इंसटैंटली प्राप्त हो जाता है।

इसके अलावा यदि आपका वह रेफर इस ऐप के माध्यम से कुछ पैसे कमाता है। तो आपको उसकी कमाई का 10% भी बोनस के रूप में लाइफटाइम तक मिलता रहेगा।

यदि आपके किसी दोस्त ने इस ऐप से ₹5000 कमा लिए हैं। तो आपको उसकी कमाई का 10% अर्थात ₹500 बोनस के रूप में मिल जाता है।

रेफ़र एंड अर्न से पैसे कैसे कमाए और 60+ Best Refer and Earn Apps

Read This Post-

EarNow App को क्यों चुनें

select earnow app
select earnow app

ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत से ऐप है। बल्कि कुछ है तो ऐसे हैं जो की बिल्कुल इसी अर्निंग मॉडल पर बने हुए हैं। जैसे कि Cashkaro और Earnkaro यह दोनों ऐसे एप्स हैं जो की बिल्कुल इसी प्रकार के अर्निंग मॉडल पर बने हुए हैं।

 इन एप्स से भी इसी तरह से पैसा कमाया जाता है। जिस तरह से EarNow App से पैसे कमाए जाते हैं । लेकिन फिर भी मैं आपको इन दोनों एप के अलावा Earnow ऐप से पैसे कमाने की सलाह दूंगा।

क्योंकि इस ऐप में कुछ विशेष फीचर हैं। जो कि इसको अन्य सभी ऐप्स से अलग बनाते हैं। जो कि कुछ इस प्रकार हैं।

product ऑनलाइन सेल करवाकर पैसे कैसे कमाए

Read This Post-
  • Multi Affiliate programe
  • Easy process
  • Share करें और पैसे कमाएं
  • आसान withdraw process

Multi Affiliate programe

यदि आप इस ऐप पर अपना Account बना लेते हैं। तो आपको अन्य किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस ऐप पर लगभग 200 से भी अधिक है। ऑनलाइन स्टोर रजिस्टर है आप इनमें से किसी के भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं।

Easy process

इस ऐप पर ऑनलाइन लिंक Share करके किसी को भी प्रोडक्ट प्रमोट करना बहुत आसान है। यहां पर आप केवल एक क्लिक में किसी भी प्रोडक्ट की लिंक को निकाल सकते हैं। और उसे लिंक को अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

Share करें और पैसे कमाएं

इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ काम नहीं करना पड़ता है। सिंपल इस ऐप को ओपन करें। और यहां से किसी भी प्रोडक्ट की लिंक को कॉपी करके उसे लिंक को दोस्तों के साथ Share करें। बस इतना करते ही आपका काम हो गया। आपको हर दिन यही काम करना है।

पैसे निकालने की आसान प्रक्रिया

EarNow App पर जब आप कुछ पैसे कमा लेते हैं। तो उन पैसों को आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक Account में Transfer कर सकते हैं।

 इस ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको अपना बैंक Account जोड़ना होता है। और पैसे आप उसे Account में Transfer कर सकते हैं। केवल आपको एक क्लिक करने की देरी होती है, और पैसे बैंक Account में आ जाते हैं।

EarNow App से Withdarw कैसे करें।

earnow app witrhdraw
earnow app witrhdraw

EarNow App पर पैसे निकालना बहुत ही आसान है। जब आपके वॉलेट में ₹10 हो जाएंगे। तो आप उन पैसों को अपने बैंक Account में Transfer कर सकते हैं।

  • EarNow App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले अपने EarNow App के Dashboard में आ जाएं।
  •  आप प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर Withdarw कैशबैक के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  यहां से आपको withdarwal request करनी है।
  • इतना करते ही पैसे आपके बैंक Account में Transfer कर दिए जाएंगे।

यहां पर एक बात ध्यान देने योग्य है कि आप केवल उन्हें पैसों को Withdraw कर सकते हैं। जो की withdraw Amount में होंगे।

यहां पर सभी पैसे withdraw amount में नहीं होते हैं । बल्कि कुछ पेंडिंग होते है। उनको आप Withdarw नहीं कर सकते हैं। जब उनकी पेंडिंग अवधि पूर्ण हो जाएगी ।तब आप उन पैसों को भी Withdarw कर सकते हैं।

EarNow App से संबंधित कुछ आसान से सवाल और उनके जवाब।

बहुत से लोग हैं जिनको की EarNow के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। और वह इस ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं। तो हम इन सवालों के माध्यम से उनको EarNow App के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे। 

यदि इन सवालों में उनको किसी प्रकार की जानकारी की कमी लगती है। तो बाकी जानकारी वह हमसे कमेंट के माध्यम में भी ले सकते है।

EarNow App से कितना पैसा कमा सकते हैं?

यह आपकी मेहनत पर डिपेंड करता है। कि आप इस ऐप से कितना पैसा कमाएंगे। आप यहां पर जितने ज्यादा प्रोडक्ट को सेल करवाएंगे। आप उतना ही ज्यादा Commission कमाएंगे। वैसे यह बात इस पर भी निर्धन करती है। कि आप क्या काम करते हैं।

 यदि आप पहले से ही किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं। तब आप इस ऐप से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

EarNow App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

EarNow App से पैसे कमाने के लिए पहले किसी प्रोडक्ट की लिंक को कॉपी किया जाता है। फिर उस लिंक को अपने दोस्तों और फिर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट किया जाता है। यदि कोई व्यक्ति उस लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट को खरीदना है। तो आपको उसके बदले में Commission मिलता है।

क्या EarNow एक सुरक्षित ऐप है?

जी हां, यह एप बिल्कुल सुरक्षित है। आप इस ऐप से बडी आसानी से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

क्या EarNow App लंबे समय तक वर्क करेगा?

जी हां, यह ऐप बहुत लंबे समय तक वर्क करेगा। क्योंकि इसका अर्निंग मॉडल बिल्कुल क्लियर है। इसमें किसी प्रकार की धोखाधड़ी की संभावना नहीं है।

निष्कर्ष

EarNow App से आप किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को अपने दोस्तों के साथ Share करके पैसा कमा सकते हैं। यहां से आप किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को सोशल मीडिया पर Share करके भी प्रमोट कर सकते हैं। और यदि कोई व्यक्ति प्रोडक्ट को खरीदा है। तो आपको उसके बदले में पैसे मिल जाते हैं।

यह ठीक उसी प्रकार से काम करता है। जिस प्रकार से EarnKaro और CashKaro App  पर होता है। बहुत से लोग EarnKaro ऐप से भी पैसे कमा रहे हैं।और कई लोग Cashkaro App से भी पैसे कमाते हैं

यदि आपको हमारी यह पोस्ट(EarNow app se paise kaise kamaye ) पसंद आई हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें। साथ में यदि आपके मन में इस पोस्ट ( EarNow app se paise kaise kamaye ) से संबंधित अथवा EarNow App से संबंधित कोई सवाल है। तो कमेंट के माध्यम से हमसे जरूर पूछे। हम उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *