गूगल से पैसे कमाने के 10+ तरीके | Google Se Paise Kaise Kamaye in hindi

Google Se Paise Kaise Kamaye – वर्तमान समय में लोग नौकरियों की तलाश में हैं लेकिन लोग office जाने के बजाय अपने घर से नौकरी करना ज्यादा पसंद कर रहे है | Work From Home के मामले में google पहले स्थान पर हैं इसलिए आज की इस post में आप जानेगे की घर बैठे Google Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं |

corona virus की वजह से लाखो लोगो को अपनी job से हाथ धोना पड़ा है | क्योंकि कोई भी व्यक्ति इस महामारी की वजह से अपने घरो से बाहर नहीं निकल पाया जिसकी वजह से लोगो की jobs चली गई |

google se paise kaise kamaye in hindi
Google Se Paise Kaise Kamaye ( google se paise kmane ke tarike )

लेकिन जो लोग google में नौकरी करते थे उनमे से किसी की भी नौकरी नहीं गई क्योंकि google के 95% से अधिक कर्मचारी work from home अर्थात घर बैठे ही नौकरी करते हैं |

ये जानने के बाद आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा की आखिर google में नौकरी कैसे मिलेगी अर्थात google se paise kaise kamaye जाएँ |

Google Se Paise Kaise Kamaye ( How to make money from google )

आपको google se paise kaise kamaye जानने से पहले यह जन लेना चाहिए की google क्या है और google se paise kamane के क्या फायदे हैं |

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की google क्या है |

Google Kya Hai ( google क्या है | )

Google को Stanford University के दो students ने बनाया था जिनका नाम है Sergey  Brin और Larry Page था लेकिन बाद में Alphabet Inc नाम की company ने google को वास्तव रूप दिया और इसको और अधिक विकशित किया |

आज से समय में Alphabet Inc का मुख्या income source Google ही है | google वर्तमान समय में multinational company बन चुकी है | दुनिया की top companies में google का नाम आता है |

बैसे तो google के बहुत से products है लेकिन google नाम से इसका search engine है जोकि दुनिया में no.1 पर है |

google के बहुत से product एसे हैं जिनसे लोग लाखो करोड़ो रुपय कमा रहे हैं | इस post को पढने के बाद आप भी जन जायेंगे की google के किन किन products से कितना पैसा कमाया जा सकता है |

Google Se Paise kamane Ke Tarike ( गूगल से पैसे कमाने के तरीके )

google से पैसे कमाने के तरीको को मैंने कुछ इस तरह से present किया है जिससे आप आसानी से समझ जायेंगे की आखिर google से पैसे कमाने के तरीके क्या है औए google से पैसे कैसे कमाए जाते हैं |

  1. Adsense से पैसे कमाए
    1. Blog या Website बनाकर पैसे कमाए
    2. Youtube channel create करके पैसे कमाए
  2. Admob
  3. Adwords
    1. affiliate marketing
    2. खुद का सामान बेचकर
  4. Search Engine Evaluator
  5. Google Opinion Rewards
  6. Google Play
    1. पुस्तके sell करके
    2. Apps Sell करके
  7. Google Pay से पैसे कमाए
  8. Google Map से पैसे कमाए
  9. google Task Mate
  10. Google App Engine
  11. Blogspot से पैसे कमाए

Adsense से पैसे कमाये

जो लोग adsense के बारे में नहीं जानते है उनको बता दूँ की adsense google का product है जिस पर account बना कर लोग अपने content पर ads लगाकर पैसे कमाते हैं |

adsense एक विज्ञापन कार्यक्रम है जो किसी blog या website या फिर किसी youtube videos पर ads लगाने की अनुमति देता है |

जब कोई viewer इन ads पर click करता है तो उस click के बदले में publisher ( contant या video डालने वाले को ) को पैसे मिलते हैं |

Related Post –

अगर आप adsense के द्वारा कमाई करना चाहते हैं तो adsense से पैसे कमाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं जिनसे आप online google के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं |

adsense से पैसे कमाने के जो तरीके हैं वह निम्न हैं |

  1. Blog या Website बनाकर पैसे कमाए
  2. Youtube channel create करके पैसे कमाए

सबसे पहले जानते हैं की adsense के माध्यम से blog या website बना कर पैसे कैसे कमाते हैं |

Blog/ website बनाकर Adsense से पैसे कमाए

सबसे पहले जानते हैं की google adsense से पैसे कैसे कमाए जाते है। सबसे पहले आप ब्लॉगर पर यां फिर वर्डप्रैस पर अपना एक blog बनाये यह blog आप किसी भी category का बना सकते हैं |

इसके लिए एक शर्त यह है की आप जिस category का blog बनाये आपको उस field में थोडा बहुत knowledge होना जरूरी है तभी आप google adsense से अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे |

आपने किसी Keyword Research tool जैसे ahrefs, Semrush की मदद से Micro Niche Blog के लिए अच्छी तरह keyword research करके कोई keyword निकालना है। 

Related Post –

 

उसके बाद आप उस keyword पर अपना ब्लॉग बना सकते है। हो सके तो आप blogging के लिए free plateform को न चुनकर प्रीमियम plateform को चुन सकते हैं | जिससे आपको आगे कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |

जब आप होस्टिंग और domain को buy करके अपने blog को setup करलेते है तो फिर उसके बाद आपको रेगुलरली अपने blog पर पोस्ट को publish करते रहना है |

जब आपके blog पर article की संख्या 30 से 35 के बीच हो जाये तब आप adsense के लिए apply कर सकते हैं यदि आपके blog का content unique होगा तो आपको 100% google adsense का approve मिल जायेगा |

अगर आप आपको adsense का approve मिलजाता है जो फिर आप ads को अपने blog पर लगकर google adsense के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं |

जरूर पढ़ें : mobile में whatsapp से पैसे कमाए

जब आपके blog को google adsense का approve मिल जाये तो फिर आप अपने blog के seo ( search engine optimization ) थोडा ध्यान दे इससे आपका blog google में रैंक करेगा जिससे आप google adsense से और भी ज्यदा पैसे कमा पाएंगे |

क्योंकि seo blog पर traffic बढता है और traffic से income मतलब आप अपने blog पर जितन अज्यदा traffic अपने blog पर लायेंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे |

Youtube Channel Create करके Google Adsense से पैसे कमाए

अगर आपको video बनाने का शौंक है तो आप अपने इस शौंक को अपनी कमाई का एक जरिया भी बना सकते है क्योंकि आप जो भी video बनायेगे आपको उनके कुछ पैसे मिलेंगे |

youtube videos पर ads लगकर लाखो लोग पैसे कमा रहे है यदि आप भी video को upload करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको निम्न steps को follow करना होगा तभी आप youtube videos पर ads लगाकर google adsense से पैसे कमा पाएंगे|

सबसे पहले आपको अपना youtube channel बनाना है यह काम आप अपने mobile या फी laptop/computer पर भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं |

Related Post- youtube से पैसे कमाने का full तरीका

जब आपका youtube channel बन जाये तो फिर उस channel को completely customize कर ले जिससे आपको youtube पर grow होने में मदत मिलेगी |

channel customize होने के बाद आपको अपने channel पर नियमित रूप से videos को upload करते रहना है जब आपकी videos पर व्यू की संख्या बढ़ने लगे तभी आप youtube से पिसे कमाने की सोचे |

अगर आपकी videos पर views की संख्या नहीं बढ़ रही है तो आप youtube videos seo को भी follow कर सकते हैं |

जब आपके channel पर 1000 subscriber और 4000 hours watch time हो जायेगा तब आप अपने youtube channel के माध्यम से google adsense के लिए apply कर सकते हैं |

अगर आपका youtube channel के लिए approve कर दिया जाता है तो फिर आप अपने channel की videos पर ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं |

Google Admobe से पैसे कमाए

सबसे पहले में आपको बता दूँ की abmob google ऐसा product जिसके द्वारा आप mobile apps पर ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं |

जिस तरह किसी website और youtube channel से पैसा कमाने के लिए आपको उसे google adsense से जोड़ना पड़ता है। वैसे ही किसी app से पैसे कमाने के लिए google द्वारा admob बनाया गया है जिससे आप अपने app पर ads लगाकर पैसा कमा सकते है।

आज के समय में जिस तरह से technology का विकाश होरहा है उसी तरह mobile/smartphone की मांग बढ़ भी बढती जा रही है , उसे देखते हुए यह ज़रूर कहा जा सकता है कि इस समय के लोग स्मार्टफ़ोन पर बहुत अधिक निर्भर हैं और इसकी मांग समय के साथ और भी अधिक होती जाएगी |

आज के समय में लगभग सभी के हाथों में Android Smartphone हैं, लेकिन आपको यह बात पता नहीं होगी कि यह smartphone apps के बिना महज एक प्लास्टिक का खोका है |

Related Post –

 

जिसके कारण नए नए Android Application ( Apps ) की मांग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है |और इस मांग को पूरा करने के लिए हर दिन play store तथा अन्य apps stores पर apps की संख्या बढती जा रही है |

यदि आप admob के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो एक App विकसित करना होगा जिसकी लोगो को जरूरत हो और फिर उस app के साथ अपना google admob account भी add करदे इससे आपके apps पर ads देखेगे जिससे आपकी earning होगी |

फिर इस app को google play store में तथा अन्य apps में publish करे |

Google admob account से आपको कितनी कमाई होगी वह इस बात पर निर्भर करती है की आपके apps के user कितने अर्थेत आपके apps को कितने अधिक लोगो ने download किया है |

आपके apps के जितने अधिक user और downloads होगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी |

लेकिन क्या है की आज के समय में हर कोई तो app developer नहीं है तो फिर admob से पैसे कैसे कमाए जाये |

तो इसका सबसे अच्छा solution यह है की आपको सबस पहले किसी अच्छे app developer को ढूंढना है और फिर उसको पैसे देकर अपना एक app बनवाना है |

और बाद में इस app को play store तथा सभी apps store पर upload कर दे |

Google Adword से पैसे कमाये

Adwords और ऐडसेंस गूगल के एक ही सिक्के के दो पहलु हैं। Google AdWords में, विज्ञापनदाता Ads Campaign चलाते हैं, और Google AdSense में, प्रकाशक पैसे कमाने के लिए google adwords के ads को अपनी वेबसाइटों में रखते हैं।

google Adwords से आप मुख्यता आप दो तरीको से पैसे कमा सकते हैं जिनका विवरण निम्न वत है |

  • Affiliate Marketing से पैसे कमाए
  • खुद का सामान बेचकर google Adwords से पैसे कमाए |
Affiliate marketing से पैसे कमाए

Google adwords के जरिये affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना adwords account बनाना है |

जब आपका adwords account बन जाये तब आप किसी e-commerce website पर Affiliate program join करना उसके बाद आप products को बेचकर online affiliate marketing से पैसे कमाना चाहते हैं उन products का affiliate link बनाना है |

Related Post –

 

उसके बाद आपको उस products के affiliate link का ads campaign चलाना है इस ads campaign के जरिये जितने लोग भी उस products को खरीदेंगे तो आपको उसका कुछ commission मिलेगा |

Google Adwords से affiliate marketing के जरिये पैसे कमाना एक profetional work है जिसको करने के लिए आपका well trainned होना बहुत जरूरी है नहीं तो आप फायदे के जगह नुकशान भी उठा सकते हैं |

अपना सामान Online बेचकर Google Adwords से पैसे कमाए |

google adwords से पैसे कमानेयह वह तरीका है जिसके जरिये आप लाखो करोड़ो रूपए आसानी से कमा सकते है |

इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की amazon flipkart जैसी बड़ी बड़ी e-commerce website भी इस तरीके को follow करके अपने सामान को online बेचते है और लाखो करोड़ो रुपय भी कमाते हैं |

अपने सामान को online बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी खुद की एक e-commerce website बनवानी है फिर उस website पर अपने सभी products को list करना है|

इतना करने के बाद अब आपको अपना adwords account बनाना है फिर आपको अपना एक ads campaign चलाना है

उसके बाद ads campaign के जरिये आपकी e-commerce website पर traffic आएगा और लोग आपके products को ख़रीदेगे |

इस तरह आप अपने अलग अलग products के लिए अलग अलग ads campaign भी चला सकते है जिसके आपको amazing रिजल्ट मिलेंगे |

Google search engine evalutor से पैसे कमाए |

Google rating खोज इंजन मूल्यांकनकर्ता हैं। search engine evalutors वे लोग होते हैं जो वेबसाइट, वेब पेज और विज्ञापनों को evalute करते हैं,वह कंपनी द्वारा प्रदान किए गए विभिन्न दिशानिर्देशों के अनुसार काम करते हैं।

एक खोज search engine evalutor के रूप में, आपका काम विशिष्ट keyword के आधार पर इन पेजों की प्रासंगिकता निर्धारित करना है।

Google search engine results दिखाने के लिए algorithm का उपयोग करता है। आप एक बेहतर और अधिक जटिल algorithm बना सकते हैं जो तेजी से खोज करता हो ।

एक search engine evalutor प्रति दिन 10000 / – तक कमा सकता है। आप घर से आसानी से 30,0000 / – प्रति माह कमा सकते हैं।

अगर आप search engine evalutor बनना चाहते हैं तो इसके लिए एक ओंलिंर परीक्षा से गुजरना होगा परीक्षा pass करने के बाद search engine evalutor बन जायेंगे |

यह परीक्षा pass करना इतना आसान नहीं है |

टेस्ट देने से पहले आपको पढने के लिए आवश्यक सामग्री मिलती जिसको पढकर आप आसानी से परीक्षा को pass कर सकते है |

अगर आप पठान सामग्री को ध्यान से पढ़ते है तो आपक परीक्षा देने में कोई परेशानी नहीं आएगी |

Google Opinion Reward से पैसे कमाए |

यह एक paid survey app जोकि google द्वारा संचालित किया जाता है यह app आपको play store पर आसानी से मिल जायेगा |

इस app पर regular survey आते है जिनको complete करने पर आपको पैसे मिलते हैं | survey complete करने के लिए आपको कुछ आसान से सवालों के जवाब दिने पड़ते हैं जिनको आपको पैसे मिलते है |

यह प्रश्न इतने आसान होते है की कोई 5 साल का बच्चा भी इन सवालों का जबाब दे सकता है |

Related PostSimple Survey Complete करके पैसे कमाने का तरीका |

इसके सवाल कुछ इन टॉपिक पर आधारित रहते हैं | नवीनतम खरीदारी व्यवहार, आपके सप्ताहांत के चेक-आउट गंतव्य, आपके यात्रा विवरण आदि।

google से पैसे कमाने का याक सबसे आसान tarika है क्योकि इसमें आपको किसी प्रकार कर तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं पड़ती है |

इस app पर account बनाने के लिए एक gmail account की जरूरत पडती है |

Google Play Store से पैसे कमाए |

play store google का एक बहुत ही famous तथा मुख्य plateform जहां से रोजाना हजारो apps को download किया जाता है |

play store पर google के द्वारा कई अन्य servicess भी दी जाती हैं जैसे movies , songs , books इत्यादि |

यही वह चीजें है जिनके द्वारा आप google play store से पैसे कमा सकते हैं |

यहाँ हम google playstore से पैसे कमाने के सिर्फ दो तरीको के वारे में बताने जा रहे है क्योंकि इनको शुरू करने से पहले ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी |

google play store से पैसे कमाने के जिन तरीको बारे में जन्र्गे वह निम्न है |

  • Apps sell करके
  • Books sell करके
Google play store पर apps sell करके पैसे कमाए |

play store से पैसे कमाने का यह बहुत ही आसान तरीका है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं पड़ती है आप कम पूँजी में भी इससे पैसे कमा सकते है |

app sell करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे एक app बनवाना है अगर आपको coding आती है तो आप खुद भी एक app बना सकते है |

app के बन जाने के बाद आपको उसको play store पर publish करना है |

जब आप app को play store पर app को publish करेंगे तभी आपको अपने app की price सेट करती होती है |

एक बार कीमत set होने के बाद जो भी आपके app को download करेगा तो उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे |

आपके app के जितने ज्यादा downloads होंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे |

इस तरीके से ज्यादा पैस कमाने के आप अपने app का paid प्रोमोतियो भी करा सकते हैं जिससे आपके app के downloads बढ़ेंगे |

दोव्न्लोअड्स बढ़ने के साथ साथ आपकी एअर्निंग भी बढ़ेगी |

Google Play Store पर Books sell करके पैसे कमाए |

google से पैसे कमाने का यह तरीका भी बहुत आसान है | क्योंकि इसमें आपलो किसी प्रकार के तकनिकी ज्ञान की जरूरत नहीं पड़ती है |

अगर आपको books लिखने का शौक है तो यह tarika आपके लिए सबसे बढ़िया है क्योंकि इससे अपने शौक के साथ साथ बहुत सरे पैसे भी कमा सकते हैं |

दुनिया भर के जितने भी books के publisher है वह अब online books को sell करके पैसे कमाना चाहते है क्योंकि इससे हर किसी को बहुत ही आसानी से book मिल जाती है |

लोग दुकानों पर books खरीदने की बजाय अब online ही books को खरीदना बहुत पसंद कर रहे हैं |

google से इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक book को लिखना होगा फिर उस book को google play store पर पुब्लिस करना होगा |

जैसे आपकी book google play store पर publish होगी तभी आपको अपनी book की कीमत fix कर देनी है |

जिससे जो भी इस book को play store से download करेगा उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे |

अगर आप अणि books को sell करके और ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपनी book का online paid प्रोमोतियो भी करा सकते हैं |

इससे आपकी book की के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता चलेगा इससे आपकी book के downloads बढ़ेंगे play store पर download बढ़ने का मतलब है आपकी कमाई का बढ़ना |

play store पर आपकी book को खरीदने वालो की संख्या जैसे जैसे बडती जाती आपकी कमाई भी बैसे बैसे बडती जाती है |

google से इस तरीके से पैसे कमा कर आप अपने लिए एक passive income source भी generate भी कर सकते हैं |

Google Pay से पैसे कमाए |

google pay google द्वारा बनाया गया एक ऐसा plateform है जहां पर आप पैसे transfer कर सकते है अर्थात यह भी phone pay और paytm की तरह एक payment app है |

यह app google se paise kamane के लिए आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है।

इया app की मदद से आप एक payment app के सभी सभी काम कर सकते हैं | इससे आप recharges करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आप लोगो के mobile recharge कर सकते है |

google pay पर जब आप पैसे transfer करते हैं या फिर किसी का कोई recharge करते हैं तोgoogle pay इन activities के लिए rewards भी देता है | इन रिवार्ड में भी आपको पैसा मिल सकते है। आप चाहे तोgoogle से केवल recharge recharges करके ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

इस पर बिजली बिल, फोन बिल, पानी का बिल भरकर भी आप rewards भी कमा सकते है। google pay आपके लिए घर बैठकर google se paise kamane ka tarika है ।

Related Post –

 

google pay पर पैसे कने का सबसे आसान तथा famous तरीका इसका referral program है |

आप google pay से referral बनाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं | इसके लिए आपको सबसे पहले google pay install करना है और उस पर अपना account बनाना है |

जिसके बाद आप referral section में जाकर अपने दोस्तों को referral करके google pay पर account बनाने के लिए कह सकते है।

आपके referral link से जब कोई भी google pay को install करने के बाद आपका दोस्त आपका referral code का इस्तेमाल करता है तो आपको कुछ पैसे मिलते है।

और फिर जब आपका दोस्त अपनी पहली payment करेगा तो आपके दोस्त को 21 रुपए और आपको 121 रुपए मिलेंगे। इस प्रकार आप google pay की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |

इसमें समय समय पर offers भी आते हैं जिनमे सबसे ज्यादा cashack offers होते हैं जिनको पूरा करकर भी बहुत से पैसे कमा सकते हैं |

Google Map से पैसे कमाए |

online google से पैसे कमाने के मामले में यह tarika बहुत ही slow है क्योंकि आप इससे बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे |

लेकिन यह भी एक google से पैसे कमाने का तरीका है इसलिए मैंने अपनी इस पोस्ट में इसको भी स्थान दिया है |

google map से पैसे कमाने के इए आपको अलग से काम करने की जरूरत नहीं है अगर आपको घूमने फिरने का शौंक है और हमेशा नई नई जगहों पर जाते रहते है |

तो फिर आप बहुत ही आसानी से google map से पैसे कमा सकते है इसमें आपको पैसे points के रूप में मिलते है |

इसमें आपको google की तरफ से कई तरह के reward और gifts भी मिलते है |

आपको google की तरफ से विदेश जाने का मौका ही मिल सकता है किसी अभिनेता से मिलने का मौका भी दिया जा सकता है |

अब बात करते है की आखिर google map से पैसे कैसे कमाए जाते हैं|

google map पर rewards earn करने के लिए अणि gmail id से google map में लॉग इन हो जाये उसके बाद आप अपने account को google guide में बदल लें |

अब आप जब किसी नै जगह जाते है तो उस जगह के बारे में google map पर search करे जब वह जगह आपको google map में दिखे तो वहां आपको उसके बारे और जानकारी add करने का option भी मिलता है |

आपको इसी option का इस्तेमाल उस जगह के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी और उस जगह के बारे में अपना experience लिखना है उर उसको अपने हिसाब से rating भी देनी है |

बस आपको google map से पैसे मने के लिए यही काम करना है जैसे जैसे आप इस काम को करते जायेंगे आपको points मिलते जायेंगे |

Google task mate से पैसे कमाए |

अगर आपको छोटे-छोटे task और challenge को पूरा करना पसंद है तो फिर आप google Task Mate को आजमा सकते हैं । क्योंकि इस App में आपको छोटे-छोटे challenges को पूरा करना होता हैं।

जैसे ही आप किसी task अथवा challenge को पूरा करते है तो उसके बदले में आपको google की तरफ से कुछ पैसे मिलत हैं अर्थात आपको task mate App पर ऐसे work आयेंगे। जब आप उन को सही से करते है तो उसके बाद ही आपको google पैसे देता हैं।

google task mate app पर आपको ऐसा task आयेंगे जैसे आपको किसी दुकान का फोटो खींचना होगा। और फिर आपको वह फोटो इस App पर अपलोड करना होगा।

अगर आप इस task को पूरा करते है तो तभी आपको पैसे मिल जायेंगे और ऐसे ही challenges इस App पर आयेंगे।

अब आप यह जरूर सोच रहे होंगे की मैं कैसे किसी और शहर में जा कर उस दूकान का फोटो खींचूंगा ?

तो फिर मैं आपको बता दूँ कि जहाँ पर आप रहते है आपको वाही पर किसी दुकान का फोटो खीच कर इस App पर upload करना होगा। इस काम को करने के बाद ही आपको पैसे मिल जायेंगे।

google app engine से पैसे कमाए |

google से पैसे कमाने के लिए यह plateform भी बहुत ही शानदार है |

इसमें आप कम निवेश में google से बहुत सरे पैसे कमा सकते हैं |

google app engine से पैसे कमाने के लिए आपको इस प्लेट form पर एक mobile app को बनाना होता है जब आप इस plateform की मदत से कोई a[app बनाते है और जब उसके अच्छे खासे install हो जाते हैं |

तो आप बहुत ही कम समय में google से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |

लेकिन इसकी कमाई पूर्णता install पर निर्भर करती आपके app के जितने ज्यादा install होंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे |

इस plateform को सबसे अच्छी अच्छी बात है आपको app बनाने के लिए आपको कोई भी charge नहीं देना पड़ता है|

Related Post –

 

प्रीमियम services लेने पर कुछ charge देना होता है | google app engine से पैसे कमाने के लिए पहले से थोड़ी बहुत टेक्निकल knowledge का होना बहुत जरूरी है |

Blogspot से पैसे कमाए |

यह google का हो एक बहुत बड़ा plateform है जहाँ आपको free में अपना blog बनाने के लिए free domain और free hosting मिलती है |

google se paise kmane ka tarika बहुत ही आसान है |

इस plateform पर आप बिना एक भी पैसा लगाये बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं |

blogspot से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी gmail id से blogger ( blogspot ) में लॉग इन कर लेना है |

उसके बाद आपको अपना एक free blog बनना है जब आपका blog बन कर पूरी तरह तैयार हो जाये तो फिर उसके बाद अपने blog पर regular पोस्ट करते रहे |

जब आपके blog पर थोडा बहुत traffic आने लगे तब आप अपना blog से पैसे कमाने के बरे में सोच सकते है |

जैसे ही आपके blog पर traffic आने लगे तब आप अपने blog पर किसी ad network का ads लगाकर पैसे कमा सकते है |

अगर आप अपने blog से बहुत सरे तथा निरंतर और trusted source से पैसे कमाना चाहते हैं तो फिर आपको अपने blog की ब्रांडिंग पर ध्यान देना होगा |

जब आप अपने blog की थोड़ी बहुत branding कर ले तब app अपने blog को google adsense के लिए apply कर सकते हैं अगर आपके blog को google adsense का approve मिल जाता है तब तो आप ही आसानी से बहुत सरे कमा सकते हैं |

क्योंकि google के ads पर ही सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं और यह बहुत ही trusted और famous plateform है इसलिए यह भरोसेमंद है |

आज से समय में लगभग 80% blogger google adsense से ही पैसे कमा रहे हैं |

Google se paise kaise kamaye का Conclusion

घर बैठे online google पैसे ( google se paise kaise kamaye )कमाना बहुत
ही आसान काम है | जिसको करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो आपको बस  article में बताये गये steps को follow करना है जिससे ही आप google से आसानी से पैसे कमा पाएंगे |

Recommended post Game khelkar paise kamane ka tarika

 मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा लिखा गया यह Article google se paise kaise kamaye in hindi  )आपको पसंद आया
होगा | अगर इससे रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे comment box में अपने सवाल को लिखकर हम से पूछ सकते हैं | मैं आपकी मदद करने की पूरी कोशिश
करूंगा |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *