दोस्तों क्या आज तक मीशो को सिर्फ online सामान बेचने वाली site समझते थे ,लेकिन
आज के इस article मैं आप जानेगे की मीशो से आप केवल सामान ही नहीं खरीद सकते,
बल्कि आप मीशो एप से पैसे कैसे कमाए (meesho app se paise kaise kamaye jate hain
) जाते हैं | अर्थात meesho app se paise kaise kamaye in hindi
.
भारत में आज के समय में online खरीददारी का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसके
चलते यहाँ बहुत सी नई नई e-commerce website आ रही हैं लेकिन जब से भारत में
meesho का आगाज हुआ है तब से लोग amazon,और flipkart जैसी बड़ी बड़ी e-commerce
companies को तो भूल ही गए है|
क्योंकि अब बहुत से लोग जो पहले flipkart से पैसे कमाते थे वह सभी अब मीशो से
पैसे कमाने लगे हैं | अगर आप भी इस meesho se paise kaise kamaye जानना चाहते हैं
तो इस article (मीशो से पैसे कैसे कमाए)को अंत तक जरूर पढ़ें |
मीशो क्या है? मीशो से पैसे कैसे कमाए ।
मीशो ई कॉमर्स वेबसाइट है जो कि आज के समय में भारत में amazone और Flipkart जैसी
बड़ी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रही है ।
मीशो भारत में जितनी प्रसिद्ध एक ई कॉमर्स कंपनी के रूप में हुई है उससे कहीं
ज्यादा प्रसिद्ध वह एक reselling कंपनी के रूप में हुई है।
मीशो कंपनी का ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है, मीशो ऐप एक बहुत बड़ा ऑनलाइन स्टोर है जहां पर भारत की बहुत सी बड़ी–बड़ी होलसेल कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचती
है । अगर आप भी मीशो ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन में अपना
अकाउंट खोलकर आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को सेल करवाकर अच्छी कमीशन कमा सकते हैं
।
इस हम इस बात से समझ सकते हैं कि जब आप मीशो के किसी भी प्रोडक्ट को सेल करवाते
हैं, तो उसका कुछ हिस्सा आपको कमीशन के रूप में दिया जाता है । जो आपकी कमाई होगी
जिसे आप आसानी से अपने bank अकाउंट में भेज सकते हैं
मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए
दोश्तो आज तक आपने मीशो से सामान तो कई बार ख़रीदा होगा तो क्या आपको पता है की
मीशो से आप केवल अपने पैसो से सामान ही नहीं खरीद सकते बल्कि आप मीशो से हर महीने
50,000 से 60, 000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं |
अगर आप भी मीशो से पैसे कमाना चाहते है लेकिन आपको यह पता नहीं है की मीशो से
पैसे कैसे कमाये जाते हैं तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप आ चुके
हैं haucash.com जहाँ आपको सिखाये जाते है ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है |
और इसी कड़ी में आज हम आपको बताने वाले की आप अपने mobile मीशो को यूज करके महीने
के लाखो रूपए कैसे कमा सकते हैं |
मीशो से पैसे कमाने के तरीके
मीशो एप पर आप दो तरीको से पैसे कमा सकते हैं जोकि निम्नवत हैं |
- मीशो के प्रोडक्ट शेयर करके पैसे कमाए |
- मीशो सेलर बनकर पैसे कमाए |
मीशो के प्रोडक्ट लिंक शेयर करके पैसे कमाए
मीशो से पैसे कमाने के लिए यह tarika सबसे ज्यादा लोक प्रिये है क्योंकि इसमें
आपको एक भी पैसा invest करने की जरुरत नहीं है आप बिना एक पैसा लगाये मीशो एप से पैसे कमा सकते हैं | इस तरीके को अपनाकर लाखो रुपार कमा सकते हैं |
मीशो प्रोडक्ट्स के link share करके पैसे कमाने के लिए आपको निम्न steps को
follow करना होगा |
- मीशो एप्प पर प्रोडक्ट चुने
- प्रोडक्ट की डिटेल्स निकाले
- अपना मार्जन (commission) सेट करें
- product link को social media पर share करे
मीशो एप्प पर product चुने
आप जिस product को share करके पैसे कमाना चाहते हैं सबसे पहले उस product को मीशो
पर चुन लेना है |
मीशो products की details निकालें
अब आप उस product को open करके उस product की सारी जानकारी को निकाल लें जिससे
आपको share करने में आसानी होगी |
अपना मार्जन सेट करें
आप उस product को share करके जितना भी पैसा कमाना चाहते हैं आपको अपना commission
उसमे add कर देना है जिससे आपके customer को उस product का price भी उतना दिखने
लगेगा |
product link को social media पर share करें |
अब अपनी उस link को share करे जिस product पर अपना मार्जिन सेट कर चुके हो | और
अब कोई भी व्यक्ति जब उस link पर click करके उस product को buy करेगा तो आपको
आपका सेट किया हुआ commission मिल जायेगा | यह process एक प्रकार से एफिलिएट
marketing ही है |
मीशो seller बनकर पैसे कमाए
meesho se paise kmane ka tarika बहुत ही पैसे देने वाला है | लेकिन इस तरीके से
पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ amount invest करने पड़ेगा |
क्योंकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास पहले से कोइ दुकान होना जरुरी है
तभी आप मीशो के इस program से पैसे कमा सकते हैं |
मीशो seller से पैसे कमाने के लिए आपको किस्सी product को मीशो की ऑफिसियल site
पर डालना होता है और जब वह product मीशो की site द्वारा बेचा जायेगा तो मीशो उसमे
से अपना commission काटकर सारा पैसा आपको दे देगा |
अगर आपके पास पहले से ही कोई offline दुकान है तो आप मीशो के seller बन कर अपनी
दुकान का सामान online बेचकर बहुत सारा मुनाफा कमा सकते हैं |
यदि आप मीशो के seller program से जुड़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको निम्न
steps को follow करना होगा |
- सबसे पहले आप अपना मीशो seller account create करे |
- अब अपने product की सारी जानकारी अपने seller account पर डाले |
- इसके बाद अपने product का price सेट करे |
- इसके बाद आप इसके seller programe से पैसे कमाने लग जायेंगे |
Meesho app download कैसे करें ?
मीशो एप को आप अन्य online stores की तरह play store से download कर सकते हैं
|उसके अलावा आप निचे दी हुई download link पर click करके भी मीशो app को download
कर सकते हैं |
इस लिक पर click करते ही आप मीशो के download page पर पहुँच जयेब्गे जहाँ से आप
इस app को download कर सकते हैं |
मीशो App को आप play store से free में download कर सकते हैं |
मीशो ऐप में account कैसे बनाए ।
मीशो बहुत ही अच्छा ऑनलाइन Shoping Store हैं और इस पर अकाउंट बनना उतना ही आसान
है ।
मीशो पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।
1. सबसे पहले आपको मीशो ऐप को डाऊनलोड कर लेना है और इसके बाद आपको ऐप को ओपन कर
लेना है ।
2. इसके बाद आपको अपना Gender(male female) चुनना होगा ।
3. जिसके बाद आपका ऐप ओपन हो जाएगा वहां पर आपको account वाले ऑप्शन पर क्लिक
करना है ।
4. इसके बाद आपको एक Sign up बाला आप्शन दिखेगा जिसको आपको ओपन करना है ।
5. फिर आपको अपना mobile number फिल करना है और send otp वाले बटन पर करना है ।
6. जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसको आपको फिल करके Verify वाले बटन
पर क्लिक करना है
7. जिसके बाद ऊपर Right site में आपको Edit Profile का एक option दिखेगा, जहा से
आप अपनी Profile को जोड़ सकते हैं ।
Meesho एप्प की विशेषताएं
जिन विशेषताओं के चलते मीशो भारत में इतना प्रशिद्ध हो रहा है वह विशेषताएँ निम्न
हैं |
-
मीशो एप्प में 90% ऑर्डर्स की free डिलीवरी free होती है अर्थात आपको डिलीवरी
का कोई भी अतिरिक्त charge नहीं देना होता है | -
इस एप्प का आपको payment करने के लिए online payment के साथ साथ cash on
डिलीवरी की सुविधा भी मिलती है | जिससे लोगो को फ्रॉड का कोई भी डर नहीं रहता
है | -
इसकी सबसे अच्छी बात यह है अगर किसी customer को कोई product पसंद नहीं आता है
तो वह उस ख़रीदे हुए product को बापस करके अपने पैसो को बापस भी ले सकता है | - मीशो एप्प पर अन्य online stores की तुलना में कीमत हमेशा कम रहती है |
- मीशो products की क्वालिटी बहुत अच्छी रहती है |
मीशो ऐप में कौन-कौन सी भाषाऐ हैं?
मीशो एक बहुत ही अच्छा ऐप है क्योंकि यह मल्टीपल भाषाओं को सपोर्ट करता है
इस ऐप में सपोर्ट होने वाली भाषा निंलिखित हैं।
1. हिंदी
2. English
3. बंगाली
4. कन्नड
5. मराठी
6.
मलयालम
7. तेलगु
8. तमिल
मीशो एप्प पर बिकने वाला सामान
मीशो app पर सामान बहुत ही कम दामों में मिलता है इसलिय अब हम आपको बताते हैं की
आप मीशो app से क्या क्या सामान खरीद सकते हैं |
Mens Wear -मीशो पर आपको लड़कों के use के बहुत से सामान मिलते
हैं जैसे top wear, Inner Wear, BottomWear, Footwear, Sleepwear, Ethnicwear,
Watch, Bags, Belt etc.
Woman Ethnic– महिलाओं के लिए आपको यहाँ पर बहुत से सामान मिलते
हैं जैसे की – साड़ी, कुर्ती, कुर्ता,और एसे ही अन्य Ethnic items |
Women Western – इस category में आपको महिलाओं के Top wear,
BottomWear, InnerWear, SleepWear etc.
Kids-मीशो पर आपको बच्चो का सामान भी बहुत ही आसानी से मिल जाता
है |
Home and Kitchen – मीशो पर आपको घर ग्रहस्ती का सामान भी बहुत
ही कम दामों पर मिल जाता है |
Jewellery And Fashion – fashion और सज सज्जा कसमन भी आपको मीशो
पर बहुत यात में देखने को मिलता है |
Health and Beauty -मीशो पर आपको हेल्थ से related दवाइयां तथा
beauty से सम्बंधित सभी तरह का सामान मिलता है |
Bags and Footwear -मीशो पर आपको तरह तरह से जूता, चप्पल अलावा
कई प्रकार के बैग्स भी मिलते हैं |
Electronics- बिजली से सम्बंधित सामान भी आपको मीशो पर बहुतयात
में देखने को मिलता है |
meesho product की quality कैसी होती है ?
मीशो पर अन्य online stores की तरह ख़राब तथा बेहूदा सामान नहीं मिलता है मैशो का
अपने सेलर्स को stict निर्देश रहता है | जिससे मीशो के सभी सेलर्स अपने products
की क्वालिटी को बहुत ही high quality के रखते हैं |
अगर customer के मीशो products से कोई परेशानी आती है तो मीशो कंपनी वाले तुरंत
ही उस product को बापस कर लेते है उसके बदले में नया product देदेते है जिससे
ग्राहक का भरोषा हमेशा मीशो के साथ बना रहता है |
कुल मिला कर हम कह सकते है की मीशो पर जो सामान मिलता वह उसकी क्वालिटी amazon
तथा flipkart से बेहतर रहती है |
अपने quality products के दम पर ही मीशो भरत जैसे देश में अपनी मजबूत पकड़ बनाता
जारहा है |
Meesho App se paise kaise kamaye से सम्बंधित पूंछे जाने वाले सवाल-जवाब |
meesho se paise kaise kamaye से सम्बंधित लोगो के मन में जो सवाल होते हैं उनका
विवरण कुछ इस प्रकार है |
क्या मीशो सुरक्षित ऑनलाइन स्टोर है ?
जी हां, मीशो बिल्कुल सुरक्षित ऑनलाइन स्टोर है और यहां पर किसी भी प्रकार
का फ्रोड नहीं होता है । यह स्टोर एक Bengaluru –based social commerce platform
है जो resellers और emerging brand दोनो की ही मदद करता है । मीशो ऑनलाइन स्टोन
ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी इनकम को $50 मिलियन की funding तक इकठ्ठा किया
है
funding के दौरान भारत की बहुत से बड़े-बड़े बिजनेसमैनो ने मीशो ऑनलाइन स्टोर
में अपना पैसा लगाया है, इसलिए आपको कोई भी टेंशन करने की जरूरत नहीं है यह एक
पूर्ण रूप से सुरक्षित ऑनलाइन स्टोर है जहां से आप कोई भी चीज आसानी से खरीद सकते
है ।
मीशो Help Line नंबर किया है?
मीशो Help Line नंबर– 09061799600
मीशो Mail ID– [email protected]
मीशो ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत कब हुई?
इसकी शुरुआत 2015 में विद्युत आत्रे और संजीव बनवाल की थी ।
निष्कर्ष
दोश्तो मीशो की बढती हुई लोकप्रियता को देखते हुए हम कह सकते हैं हमें मीशो से पैसे कमाने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए क्योंकि आन एवाले समय में मीशो amazon जैसी बड़ी बड़ी websites को भी पीछे छोड़ देगा |इसलिए हमें flipkart से पैसे कमाने के साथ साथ मीशो से भी पैसे कमाना शुरू कर देना चाहिए |
यदि आप हमारे द्वारे लिखे गए article meesho se paise kaise kamaye को सही से follow करते हैं तो मैं पुरे भरोशे के साथ कह सकता हूँ की आप मीशो से पैसे कैसे कमाए जान चुके होंगे
अगर आपको इस article (मीशो से पैसे कैसे कमाए)में कोई बात सही से समझ से नहीं आयी हो तो आप हमसे comment के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे |