Facebook se paise kaise kamaye ( फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ) ?
मनुष्य का हमेशा से ही नए नए लोगो से बात करना और मिलना स्वभाव रहा है | आज के
समय में लोगों का यह स्वभाव Facebook पर नजर आता है |
लेकिन Facebook पर लोग सिर्फ एक दुसरे से बाते ही नहीं करते बल्कि Facebook से
अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं अगर आप भी इस बात को जानना चाहते हैं की आखिर
Facebook से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो फिर आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं |
Facebook se paise kamane ke sabse asan Tarike |
क्योंकि आज की इस पोस्ट को पढकर बहुत ही आसानी से समझ जायेंगे की Facebook पर किन
किन तरीको से पैसे कमाए जा सकते हैं |
जो लोग आजतक Facebook को सिर्फ एक social media site समझते है और सिर्फ यही समझते
हैं की Facebook पर तो सिर्फ online friend बनाकर बात की जाती है वह इस पोस्ट को
पढकर समझ जायेंगे की Facebook पर लोग किसी भी काम को करके अच्छे खासे पैसे कमा
रहे हैं |
तो चलिए अब अपनी पोस्ट ( Facebook से पैसे कैसे कमाए ) की ओर की ओर चलते
हैं |
Facebook se paise kaise kamaye ( फेसबुक से पैसे कैसे कमाए )
एक बात तो सभी जानते हैं की Facebook दुनिया की सबसे बड़ी social media site है
जिस पर रोजाना करोड़ो लोग active रहते है अगर हम user की इस संख्या को एक
businessman की नजरिये से देखे तो हमें दिखेगा की यह अपने products को sell करने
के लिए सबसे बढ़िया जगह है |
Related post –
Mobile से फोटो खींचकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? Complete Article
तो चलिए सबसे पहले उस चीजो के बारे में short में जान लेते हैं जिनके बारे में हम
आज की पोस्ट में अच्छी तरह से जानेगे |अर्थात आज की इस पोस्ट में हम निम्न चीजों
के बारे में जानेंगे |
- Facebook क्या है |
- Facebook हमें पैसे क्यों देता है ?
- Facebook से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें
-
Facebook से पैसे कमाने के तरीके
- Facebook page से पैसे कमाए
- Products को बेचकर
- Freelance Facebook Marketer बनकर पैसे कमाए
- Facebook Apps से पैसे कमाए
- Facebook Account को बेचकर पैसे कमाए
- Facebook Group से पैसे कमाए
- PPC Network से पैसे कमाए
- PPV Program Join करें
- PPD Program Join करें
- URL shortener से पैसे कमाए
- Facebook से पैस कैसे कमाए conclusion
Facebook क्या है ?
Facebook Inc. मेलनो
पार्क, californiya में स्थित एक American
multinational technology company है जिसके मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं.
वर्तमान समय में Facebook दुनिया की सबसे बड़ी social media website है |जिसने
whatsapp को भी खरीद लिया है |
Facebook पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, पहचान के अथवा बिना पहचान के लोगो के
साथ भी free में online बात कर सकते हैं इसके लिए Facebook आपसे कोई भी charge
नहीं मांगता है |
हम कह सकते है की Facebook वह place है झा हम online friend या friend कम्युनिटी
बना सकते हैं |
आज के समय में Facebook के पास सबसे ज्यादा active user हैं इस पर हर दिन 1.30
billion से भी अधिक user active होते हैं जो की दुनिया में सभी websites से अधिक
हैं |
Related post –
URL SHORTENER से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?
Facebook use करने में तो बिलकुल free है इसके use को आपको कोई भी पैसे नहीं देने
पढ़ते है लेकिन अगर आप Facebook को सही से use करना सीख गए तो आप बहुत ही आसानी
से Facebook से बहुत सरे पैसे कमा सकते हैं |
Facebook हमे पैसे क्यों देता है ?
यह बात तो बिलकुल स्पष्ट है की जब तक किसी को हमारे द्वारे किसी तरह का कोई फायदा
नहीं होता है तब तक कोई भी हमे एक पैसा नहीं देता है |
ठीक यही rule Facebook पर भी लागु होता है Facebook हमसे डायरेक्टली किसी तरह के
कोई पैसे नहीं मांगता है इसकी सारी सेवाए पूरी तरह से free हैं |
Also Read–
वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए | Complete
Article
लेकिन Facebook हमसे पैसे न लेकर कई अन्य तरीको से पैसे कमाता है और यही income
को passive income बनाये रखने के लिए Facebook कई तरह के तरीको को चलता है जिसे
आओ पैसे कमा सकते हैं |
आप इन सभी तरीको को इस post को पढकर जान जायेंगे |और आप भी यह जान जायेंगे की
Facebook se paise kaise kamaye जाते हैं |
facebook से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजे |
आपको facebook से पैसे कमाने के लिए जिन जिन चीजो की जरूरत पड़ेगी उनका विवरण
निम्न है |
- Mobile(Smartephone)/Laptop/Computer
- internet connection
- facebook Account
Mobile(Smartephone)/Laptop/Computer
shortlink se paise कमाने के लिए आपके पास laptop अथवा computer नहीं है
तो इसको आप अपने mobile अथवा smartphone का use कर सकते हैं |
Also Read–
Mobile से पैसे कैसे कमाए | Complete Article
internet connection
अगर आपके पास उपरोक्त device है तो उसके साथ साथ उसमे
internet connection का होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि url shortener से
पैसे कमाने का जो work होता वह पूर्णतः internet के माध्यम से ही होता है |
Facebook account
Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Facebook account होना चाहिए |
क्योंकि इसके बिना आप Facebook पर काम ही नहीं कर पाएंगे |
Facebook से पैसे कमाने के तरीके |
जिन तरीको को follow करकें आप Facebook से पैसे कमा सकते हैं उनका विवरणऊपर
तालिका में दिया जा चूका है पुनः उनका विवरण निम्न है |
- Facebook page से पैसे कमाए
- Products को बेचकर
- Freelance Facebook Marketer बनकर पैसे कमाए
- Facebook Apps से पैसे कमाए
- Facebook Account को बेचकर पैसे कमाए
- Facebook Group से पैसे कमाए
- PPC Network से पैसे कमाए
- PPV Program Join करें
- PPD Program Join करें
- url shortener से पैसे कमाए
- Affiliate Marketing
- facebook instant article से पैसे कमाए
अब इन facebook से पैसे कमाने के तरीको को detail में जान लेते हैं |
Facebook page से पैसे कमाए |
आजकल इसी तरीके से ज्यादातर लोग facebook से पैसे कमा रहे है |
अगर आप भी Facebook से पैसे कमाने की सोच रहे है तो यही तरीका आपके लिए सबसे
अच्छा तरीका है | Facebook page से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले पने
Facebook account में जाकर एक Facebook page बनना है |
Facebook page बनाते समय भी आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको page उसी
category के हिसाब से बनना है जिस field में आपको interest हो तभी आप उस page को
लम्बे समय तक चला पाएंगे |
जब आपका फसबू page बन जाये तब आपको उसमे रेगुलरली कुछ न कुछ content publish करते
रहना है जिससे आप Facebook पर जल्दी से famous हो सके |
Also Read–
Url Shortener से पैसे कैसे कमाए
आपका Facebook page जब famous हो जाये तब फिर आप अपने Facebook page से पैस
कमा सकते हैं |
अपने Facebook page से पैसे कमाए के लिए आप दुसरो के ads को run कर सकते,
sponsored post भी डाल सकते हैं या सबसे अच्छा आप affiliate marketing से भी पैसे
कमा सकते हैं |
खुद के products को बेचकर facebook से पैसे कमाए |
अगर आपके पास कोई छोटी मोटी सी दुकान है या कोई product (सामान) बनाते हैं और उस
product को आप ऑफलाइन बेचते हैं तो Facebook आपके लिए रामबाण business मॉडल साबित
हो सकता है |
आपको Facebook के माध्यम से अपने products को sell करने के लिए सबसे पहले
Facebook पर अपने products के बारे में जानकारी डालनी अगर होसके तो उस products
का video या photo भ upload कर दे इससे customers को आपके products पर ज्यादा
भरोसा होगा |
जिस किसी को Facebook पर वह product पर वेह product पसंद आएगा वह उसे खरीदने के
लिए आपसे जरूर सम्पर्क करेगा | बस आपको एक काम जरूर करना है |
Related post –
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? Complete Article
किआप जितनी भी photos को Facebook पर upload करे उन सभी पर अपना सम्पर्क सूत्र
जरूर डालना है जिससे क लोगो को आपसे संपर्क करने कोई परेशानी न हो |
Freelance Facebook Marketer बनकर पैसे कमाए |
अगर आप freelancing के माध्यम से पैसे कमाते हैं तो यह तरीका आपके लिए ही है
क्योंकि इस तरीके को अपना कर आप अपने freelancing career को और ज्यादा निखर सकते
हैं |
freelancing में आपको अगर ज्यादा customers नहीं मिल रहे हैं तो आप facebook के
माध्यम से customers की संख्या को बड़ा सकते हैं |
अगर आप freelancing नहीं करते तो भी Facebook पर freelance Facebook marketer
बनकर पैसे कमा सकते हैं |
आपको अपने Facebook पर लोगो के काम करने के लिए पोस्ट डाल सकते हैं | अगर आप लोगो
से कहते की आप कोई
technical work (web designing, video editing, data entry) जानते हैं और
इस कम को करने के इतने पैसे लेते है|
तो जिन लोगो को भी वह काम करवाना होगा तो फिर वो लोग आपके पास आयेंगे आपको तो बस
उस काम को ले लेना है और काम कोक्रने के पैसे भी ले लेंने है |
इसके बाद आप उस काम को किसी freelancing website पर जाकर किसी और से उस कम को
करवा सकते हैं |
आपको किसी freelancer को इतने पैसे ही देने है जितने में आपको कुछ न कुछ
commission बच जाये |
इस तरह से आप freelance Facebook marketer बनकर भी
Facebook से पैसे कमा सकते हैं |
Facebook Apps के माध्यम से Facebook से पैसे कमाए |
अगर आपको coding आती है और आप apps बनना जानते है तो आप Facebook से बड़ी आसानी से
पैसे कमा सकते हैं क्योकि facebook समय समय पर developers को अपने लिए best apps
बनाने के लिए publicly announcement करता है |
इसमें आप भी participate कर सकते अगर आपका apps Facebook के parameters के हिसाब
से आता है तो इसके बदले में आपको facebook की तरफ से करोड़ो रु मिलेंगे |
लेकिन Facebook से पैसे कमाने का यह तरीका हमेशा work नहीं करता क्यूंकि Facebook
अपनी जरूरत पर ही किसी apps को बनवाने के लिए announcement करते है |
Facebook Account को बेचकर पैसे कमाए |
अगर आपके account के likes अच्छे खासे हैं और आपसे जितने भी members और friends
जुड़े हुए है तो आप अपने facebook account को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं |
आपको अपने facebook account के बदले में अच्छे खासे पैसे मिल सकते हैं |
अपने facebook account को बेचकर facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको
facebook पर अपनी fan following पर ज्यादा ध्यान देना होगा |
क्योंकि जितनी ज्यादा आपकी fan following होगी आपका facebook account उतने ही
ज्यादा पैसो में बिकेगा |
facebook account की कीमत कई अन्य कारणों पर निर्भर करती है जैसे की आपका
facebook account कितना पुराना है |
Related post –
Game खेलकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? Complete Article
आपका facebook account जितना जादा पुराना होगा आपको अपने facebook account के
उतने ही ज्यादा पैसे मिल सकते है |
कीमत निर्धारण में एक महत्वपूर्ण factor account niche का है अर्थात आपके account
में content किस तरह का publish होता है |
Facebook Group से पैसे कमाए |
facebook से पैसे कमाने का यह तरीका बहुत ही famous है क्योंकि ज्यादातर
लोग फसबोक पर इसी तरीके को follow करके facebook se paise कमा रहे हैं |
इस तरीके से अर्थात facebook group से आप कई अन्य तरीको से भी पैसे कमा सकते है |
जैसे की आप अपने facebook group में affiliate marketing के जरिये भी पैसे कमा
सकते हैं | तथा sponsored post डालकर भी facebook group से पैसे कमा सकते हैं |और
facebook group को sell करके भी facebook se paise kamaye जा सकते हैं |
facebook group में paid ads publish करके भी facebook se paise kamaye जा सकते
हैं |
facebook group से आप कितने पैसे कमा पाएंगे यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके
facebook group में कितने members हैं तथा कितने ज्यादा members active हैं |
PPC Network से पैसे कमाए |
ppc का full form होता है pay per click यह online advertising programe है जिसके
जरिये advertiser अपनी किसी खास website पर traffic लाने के लिए करते है |
आज के समय में ppc network का प्रयोग नये नये bloggers भी करते है |
facebook पर ppc network से पैसे कमाने की लिए आपको सबसे पहले किसी ppc network
website( जैसे Viral9, Revcontent ) पर शामिल होना होगा |
फिर उनके content को अपने Facebook account पर publish करना होगा जितने ज्यादा
लोग उस content पर click करेंगे आपको उतने ही अधिक पैसे मिलेंगे |
ppc network का payment countries base होता अर्थात अलग अलग country में इनका अलग
rate रहता है आपको payment भी उसी के हिसाब से मिलेगा |
PPV Program Join करें |
PPV का full form Pay Per Views होता है यह भी ppc program की तरह work करता है
अंतर सिर्फ इतना है की ppc program आपको click के पैसे मिलते लेकिन ppv program
में आपको पैसे views के मिलते हैं |
इसमें आपको ppv program के किसी clip पर views लाने होते है आप जितने ज्यादा
views ला सकेंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे |
PPV Program के माध्यम से facebook se paise kaise kamaye
Facebook से ppv network से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी ppv network
website में signup करना होगा फिर उसके बाद उनके किसी video clip को अपने
facebook account पर share करना होगा |
आपके द्वारा share किये गए video पर जितने ज्यादा views आयेंगे आप उतने ही ज्यादा
facebook पर ppv programe के माध्यम से पैसे कमा पाएंगे |
PPD Program Join करके Facebook से पैसे कमाए |
ppd का full form होता है pay per download इसमें आपको download कराने के पैसे
मिलते है |आप जितने ज्यादा download करायेंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे
ppd network के माध्यम से facebook se paise kaise kamaye
facebook पर ppd network से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी ppd
networking website को join करना होगा उसके बाद उनके किसी software अथवा किसी
अन्य प्रकार का media फाइल को download करने के लिए link को चुनना है फिर उस link
को अपने facebook account पर share करना होगा |
फिर उसके बाद जितने भी लोग आपकी उस link से उस software अथवा उस media फाइल को
आपकी link से download करेगा तो आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे |
url shortener से पैसे कमाए
facebook पर online पैसे कमाने का यह तरीका भी बहुत ही famous तथा आसान है इसमें
आपको किसी प्रकार के तकनीकी ज्ञान की जरूरत नही पडती है |
url shortener ke madhyam se facebook se paise kamaye |
इस तरीके पैसे कमाने के लिए आपको किसी url shortener website पर अपना account
बनाना होता है उसके बाद उस website की मदत से आपकी किसी link को shorte करना है |
फिर उस shorte की हुई लिंकों share करना होता है जितने ज्यादा लोग आपकी उस link
पर click करके landing page पर जायेंगे |
आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते हैं इस programe आपको पैसे country wise मिलते है
अर्थात अलग अलग country में इनका rate भी अलग अलग होता है |
Related post –
URL SHORTENER से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?
facebook पर आप direct इन links को share नहीं कर पाएंगे facebook पर इन shorte
की हुई links को share करने के लिए आपको अपनी shorte की हुई link को किसी global
link shortener से shorte करना होगा |
उसके बाद आप link को आसानी से facebook पर share कर सकते है |अगर आप url
shortener से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके बारे में हमने एक पूर्ण लेख भी लिखा
है जिसको पढकर आप आसानी सी सीख जायेंगे की आखिर
link shortener se paise kaise kamaye
जाते हैं
Affiliate Marketing से पैसे कमाए |
एफिलिएट marketing करके भी लोग facebook से लाखो करोड़ो रुपय कमा रहे है क्योंकि
इसको करने के के लिए आपको किसी भी प्रकार के तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं होती है
|
और नहीं आपको इसमें निवेश के लिए पैसो की जरूरत पडती है आप बिना एक पैसा लगाये इस
काम को कर सकते हैं |
affiliate marketing तो आप सभी लोग जानते ही होंगे अगर नहीं जानते है तो फिर मैं
आपको shorte में बता देता हूँ |
जितनी भी e-commerce website हैं वह
सभी अपने product की sell को बढ़ाने के लिए affiliate programe को run करती है |
अफ्फिलाte marketing में आपको company के किसी product की link को share करना
होता है अगर आपके द्वारा share कीहुई link पर click करके कोई उस product को buy
करता है तो उसके बदले में आपको prcentage के हिसाब से पैसे मिलते हैं |
यह commission अलग अलग website पर तथा अलग अलग product पर अलग अलग होता है |
facebook instant article से पैसे कमाए |
facebook instant article भी facebook page से पैसे कमाने के अंतर्गत आता है | और
यह facebook से पैसे कमाने का बहुत ही famous तरीका है |
इसकी मदत से आप google adsense की तरह ही ads को अपने facebook page पर show करके
पैसे कमा सकते हैं |
Facebook Instant Article के माध्यम से facebook se paise kaise kamaye
facebook instant article से पैसे कमाने के लिए आपके पास दो चीजो का होना
बहुत जरुरी है जिसमे से पहली चीज है facebook page और दूसरी चीज है blog या
website तभी आप इसमें signup कर पाएंगे |
sign up होने के बाद आपको अपने blog को facebook instant article के साथ verify
करना होगा |
जब आपका blog verify हो जायेगा तब आप google adsense की तरह ad unit create करके
ads को अपनी blog पोस्ट पर लगाना होगा |
इसका मतलबहै की
ADS के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं
|
इसके बाद आपकी पोस्ट पर ads दिखने लगेंगे और आपकी earning start हो जाएगी |
conclusion of ” facebook se paise kaise kamaye “
मैंने आप लोगों को Facebook से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी
जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Facebook se paise kamane ke trike
के बारे में समझ आगया होगा |
आप लोग इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, औरअपने मित्रों में Share जरूर
करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा |
मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी नयी जानकारी आप लोगों
तक पहुंचा सकूँ |
और अगर आप लोगो को मेरे द्वारा लिखे गए Articles से फायदा होता है तो आप मेरे
blog ( www.Haucash.com ) के अन्य Articles
को भी जरुर पढ़े |
[…] अब Time Facebook और Instagram जैसे Apps कहा गया है| लेकिन Facebook और […]