आपने पैसे कमाने और पैसे बचाने के बहुत से applications का नाम सुना होगा | लेकिन आज मैं आपको पैसे कमाने के एक ऐसे app के बारे में बताने जा रहा हूँ| जिससे आप भी आप भी हर महीने हजारो रूपए kma सकते हैं | और पैसे बचा भी सकते हैं | उस app का नाम है jar App आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की jar app kya hai hindi mein और jar app se paise kaise kamaye और आप jar app review और jar app se kya hota hai भी जानेंगे |
पहले के समय में बहुत से लोग पैसे बचाने के लिए गुल्लक का प्रयोग करते थे |लेकिन अब जमाना बदल गया है और अब गुल्लक का प्रयोग नहीं होता है | लेकिन अब गुल्लक की जगह डिजिटल गुल्लक का प्रयोग होता है और लोग डिजिटल गुल्लक की मदद से ही बहुत सारे पैसो को बचाते हैं ।
Jar app एक डिजिटल गुल्लक है इसमें वह सभी फीचर मौजूद हैं जो कि एक गुल्लक में होते हैं यह भी सेविंग करने के लिए बनाया गया है|
Jar App kya Hai अर्थात jar app se kya hota hai
यह एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप है । लेकिन वास्तव में यह एक पैसा बचाने वाला ऐप है जिसके जरिए हम अपने छोटे पैसों को डिजिटल Gold के रूप में सेव कर सकते हैं ।
डिजिटल Gold में सेविंग करने के लिए आप इस ऐप में केवल ₹10 से शुरुआत कर सकते हैं अर्थात इस ऐप में आपको Digital Gold खरीदने के लिए केवल ₹10 की जरूरत पड़ेगी| तो चलिए अब हम आपको बताते हैं की jar app kya hai hindi mein ,और jar app se paise kaise kamaye जाते है |
Jar app download kaise kare
जार app क्या है (jar app kya hai)J यह तो हमने आपको पहले ही बता दिया है |और अब हम आपको बताते हैं की जार एप डाउनलोड (jar app download) कैसे किया जाता है- Jar App download करना बहुत ही आसान है । आप नीचे दिए हुए कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करके Jar App download कर सकते हैं वह भी फ्री में ।
- सबसे पहले आप ऊपर दिए हुए Download now के बटन पर क्लिक करें ।
- अब आप प्ले स्टोर पर आ जाएंगे जहां पर आपको Jar App दिखेगा अब यहां पर आप इंस्टॉल पर क्लिक करें|
- क्लिक करने के बाद App आपके मोबाइल में डाउनलोड होने लगेगा|
- डाउनलोड हो जाने के बाद यह अपने आप ही आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा|
- इसके अलावा आपको Jar App download करने के लिए किसी steps को फॉलो करने की जरूरत नहीं है ।
Jar app review ( संक्षित में )
Jar App ऑनलाइन सेविंग करने का ऐप है | इस ऐप में आप केवल ₹10 से डिजिटल Gold खरीद सकते हैं । और डिजिटल Gold के रूप में अपनी सेविंग कर सकते हैं | इस ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है । आप अपने मोबाइल के जरिए इस पर अकाउंट बना सकते हैं ।
इस ऐप पर साइनअप बोनस ₹10 मिलता है | जिसको आप डायरेक्टली डिजिटल Gold में सेविंग के रूप में रख सकते हैं । इस ऐप में आप जितना भी gold खरीद लेंगे वह पूर्णता 24 कैरेट Gold में होता है । इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आपने यहां पर जितना भी सोना खरीदा होगा उसको आप अपने घर पर डिलीवरी भी करवा सकते हैं वह भी 24 कैरेट Gold में ।
यदि आप Jar App पर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की jar app se paise kaise kamaye तो चलिए अब इसको भी जन लेते हैं |
आपको बिना पैसा लगाए इस पर पैसे कमाने का एक विकल्प मौजूद रहता है | जिसके जरिए आप Jar App पर पैसे कमा सकते हैं उसके लिए आपको सबसे पहले Jar App download करना होगा और एप डाउनलोड करने के बाद आपको Refer and earn Programme से जॉइन होना होगा ।
रेफर एंड अर्न में एक सफल Refer बनाने पर आपको ₹10 नहीं आपको ₹15 Instantly प्राप्त हो जाते हैं | और यदि आपका वह refer आगे चलकर इस ऐप में कुछ पैसों को इन्वेस्ट करता है तो आपको ₹50 का अलग से बोनस दिया जाता है इसी तरह से आप इस ऐप में $1 से ₹500 तक कमा सकते हैं ।
अकाउंट बनाने की प्रोसेस
Jar App पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है आप नीचे दिए हुए कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करके जार ऐप पर अपना अकाउंट सफलतापूर्वक बना सकते हैं ।
- सबसे पहले jar app download करें डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में ओपन करें ।
- ओपन करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन आ जाएगा|
- यहां पर आपको सबसे पहले अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है|
- इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालना है|
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा|
- इस ओटीपी को वेरीफाई करें|
- जैसे ही आपका मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिए वेरीफाई हो जाएगा उसी समय जार ऐप पर आपका अकाउंट बन जाएगा ।
नोट- Jar पर अकाउंट बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप अकाउंट बनाते समय जिस मोबाइल नंबर का उपयोग करें वह मोबाइल नंबर हमेशा चालू रहना चाहिए| क्योंकि अगली बार आप जब भी जाए ऐप को ओपन करेंगे तो आपको उसी मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने की जरूरत पड़ेगी तभी आप इस ऐप में लॉगिन हो पाएंगे|
Jar App se paise kaise kamaye
Jar App क्या है । यह तो हमने आपको ऊपर पहले ही समझा दिया है लेकिन अब हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आप jar app se paise kaise kamaye हैं । jar app पर पैसे कमाना बहुत ही आसान है । इस ऐप पर पैसे कमाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं ।
पहले तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप पर कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होंगे । इसके बाद ही आप इस एप से पैसे कमा पाएंगे लेकिन इसकी दूसरी तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपया इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी । और आप इस ऐप से बिना पैसा लगाए अपने मोबाइल से लाखों रुपए कमा सकते हैं|
पैसे इन्वेस्ट करके Jar app se paise kamaye
जार ऐप से इस तरीके के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप पर कुछ पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत होगी । इसके बाद ही आप इस एप से पैसे कमा पाएंगे इन्वेस्ट करके पैसे कमाने के लिए इस एप पर आपके पास केवल एक रास्ता है जिसके जरिये आप इस अप्प से पैसे कमा सकते हैं वह तरीका है गोल्ड में इन्वेस्ट करने का | तो अब हम यह जानते हैं की गोल्ड में इन्वेस्ट करके jar app se paise kaise kamaye |
Gold में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
गोल्ड में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाने के लिए आपको यह सीखना होगा की आखिर gold में पैसो को invest करके jar app se paise kaise kamaye इसके लिए आपको इस ऐप में सबसे पहले कुछ फंड को ऐड करना होगा और फिर उस फंड के जरिए इस ऐप में डिजिटल Gold खरीदना होगा ।
जब आप इस ऐप में डिजिटल Gold खरीद लेंगे । तो फिर उस डिजिटल Gold को 4 से 5 साल के लिए होल्ड कर दीजिए । अर्थात उस डिजिटल Gold को आप जल्दी से sell ना करें | उसको अपने अकाउंट में वैसे ही पड़े रहने दें । जब Gold का प्राइस बढ़ जाए तब आप उस डिजिटल Gold को सेल करके ज्यादा प्रॉफिट earn कर सकते हैं । यह प्रॉफिट ही आपकी Jar App पर कमाई होगी ।
Jar App से पैसे कमाने का यह पहला तरीका रहा अब हम जा रहे उसे पैसे कमाने के दूसरे तरीके के बारे में बात करते हैं ।
बिना पैसे लगाये jar app se paise kamaye
इस एप से पैसे कमाने का यह दूसरा तरीका है । इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप में एक भी रुपया लगाने की जरूरत नहीं है । आप बिना एक पैसा लगाए भी इस ऐप में आप इस तरीके के माध्यम से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं इसको को स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं । ताकि आप आसानी से समझ सकें की jar app se paise kaise kamaye जाते है बो भी बिना पैसे इन्वेस्ट किये |
इस ऐप में बिना पैसा लगाए आप 2 तरीकों से पैसा कमा सकते हैं पहला तरीका तो इसके Refer and Earn Programme का है जबकि दूसरा तरीका इस ऐप पर मौजूद है इसके Spin And Earn फीचर्स का है इन दोनों ही तरीकों से पैसे कमाने के बारे में हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप समझा रहे हैं|
Refer and Earn se paise kamaye
जब आप Jar app Download करके उस पर अपना अकाउंट बना लेंगे तो फिर आपको सबसे पहले यह सीखना चाहिए की जार एप पर रेफेर ज्तोवाइन करा कर jar app se paise kaise kamaye जाते हैं |इसके रेफेर प्रोग्राम से पैसे कमाने के लीयते आपको कुछ निम्न स्टेप्स ,को फॉलो करना चाहिए |
- आपको डैशबोर्ड पर एक Earn का ऑप्शन दिखेगा ।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस ऐप के Refer and Earn Dashboard में आ सकते हैं ।
- जब आप इस ऐप के रेफर एंड अर्न के डैशबोर्ड में आ जाएंगे आपको बहुत से स्क्रैच कार्ड देखेंगे ।
- अब आप इनमें से किसी भी एक स्क्रैच कार्ड पर क्लिक करें ।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने अपनी रेफरल लिंक को कॉपी करने का ऑप्शन आ जाएगा |
- यहां से अपनी रेफर लिंक को कॉपी करें । और अपनी रेफरल लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।
जब आपका कोई दोस्त आपकी रेफरल लिंक के माध्यम से Jar App download करके उस पर अपना अकाउंट बनाएगा तो आपको आपका रेफर कमीशन मिल जाएगा ।
तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि जान एप पर एक refer बनाने पर कितने पैसे मिलते हैं| जब आप jar app पर अकाउंट बना लेंगे तब आपको रेफर एंड अर्न के माध्यम से पैसे कमाने के लिए एक रेफरल लिंक मिल जाएगी|
जिसके जरिए आप अपने किसी फ्रेंड को रेफर कर सकते हैं| और रेफर करके पैसे कमा सकते हैं|
जब आपका कोई फ्रेंड आपकी लिंक से jar app download करेगा और उस ऐप पर अपना अकाउंट बना लेगा तो आपको ₹15 Instantly प्राप्त हो जाएंगे | और जब आपका वह रेफर इस ऐप पर आगे कुछ पैसों को इन्वेस्ट करता है तो आपको ₹50 का एक्स्ट्रा बोनस भी मिल जाएगा इसी तरह से कुल मिलाकर आपको इस ऐप पर एक Refer के बदले में ₹500 तक कमाने का मौका मिल जाता है|
अर्थात आप इस ऐप से एक रेफर के बदले में ₹500 तक कमा सकते हैं|
Spin घुमाकर पैसे कमाए jar app par paise kamaye
कुछ लोगो को हो सकता है की स्पिन के बारे में भी पता न हो तो उनके लिए हम पहले ही बता देते हैं की स्पिन घुमाकर jar app se paise kaise kamaye |
Jar App से पैसे कमाने मैं यह तरीका उस तरीके में आता है जिसमें आपको एक भी पैसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है और आप बिना पैसा लगाए ही पैसे कमा लेते हैं|
इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Jar App पर अपना अकाउंट बनाना होगा|
जब आपका अकाउंट Jar app पर बन जाएगा तो आपको हर दिन 5 फ्री स्पिन मिलेंगे आप हर दिन इन Free Spins को घुमा कर रोजाना पैसे कमा सकते हैं|
यहां पर आपको एक Spin के घुमाने में ₹2 से लेकर ₹200 तक का अमाउंट मिल सकता है| इस तरह से आप रोजाना इस एप से बिना ₹1 लगाए घर बैठे अपने मोबाइल से रोजाना ₹2 से लेकर ₹200 तक बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं|
Jar App se paise kaise nikale
उम्मीद करता हूँ की आप में से जो इस आर्टिकल को अभी तक यहाँ तक पढ़ रहे है उन्होंने jar app se paise kaise kamaye को अच्छी तरह से समझ लिया होगा और पैसे भी कम लिए होंगे और बो अपने पैसे को इस एप से निलालने की सोच रहे हो |
इस jar app se paise nikale की process jyada कठिन नहीं है आप नीचे कुछ स्टेप्स को पढ़ सकते हैं जिनकी मदद से आप जान ऐप में से अपने पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं|
- सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके वॉलेट में आपका मिनिमम withdraw अमाउंट है| जब आपके वॉलेट में withdraw अमाउंट होगा तो आप पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं | उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी बैंकिंग डिटेल्स जोड़नी होगी|
- बैंकिंग डिटेल्स भरने के बाद आपको उस अमाउंट को भरना है जितना अमाउंट आप अपने बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हो |
- अब आप withdraw आप्शन पर सिंपली क्लिक करें|
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे पैसे आपके अकाउंट में कुछ ही समय में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे और आपको मैसेज के जरिए इसकी जानकारी भी दे दी जाएगी|
इस तरह से आप jar app se paise nikal सकते हैं वह भी बिना किसी झंझट के और बिना एक पैसा लगाए ।
जार ऐप की विशेषताएं
Jar app ke fayde बहुत हैं इसके फायदों को ही हम इसकी विशेषताएं मान सकते हैं जो कि निम्न वत हैं|
- इस ऐप के जरिए आप बहुत ही आसानी से अपनी सेविंग को बढ़ा सकते हैं|
- यदि आप में पैसे सेव करने की स्किल नहीं है तो अब इस ऐप की मदद से पैसे सेव करना सीख जाएंगे|
- यह ऐप आपको पैसे सेव करने की एक आदत डाल देता है|
- इस ऐप में save किए हुए पैसे हर दिन बढ़ते रहते हैं क्योंकि वह डिजिटल Gold के रूप में होते हैं और Gold की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है|
- इस ऐप पर आप जब भी पैसे निकालना चाहे तब पैसों को निकाल सकते हैं|
- जब आप withdraw लगा देंगे तो पैसे आपके बैंक में आने में केवल 1 घंटे का टाइम ही लगेगा और 1 घंटे के अंदर अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे|
Jar App Kaise Kam Karta Hai
जार ऐप मॉडर्न जमाने की जरूरत को पूरा करते हुए डिवेलप किया गया है क्योंकि आज के समय में लोगों में पैसे सेव करने की आदत खत्म हो गई है और कोई भी व्यक्ति पैसा सेव करना नहीं चाहता है|
हालांकि यह एक ऊपरी बात है क्योंकि आज हर व्यक्ति पैसा बचाना तो चाहता है लेकिन वह इस काम में सफल नहीं हो पाता है इसीलिए जार एप को बनवाया है जिसकी मदद से लोग बहुत कम मैनेजमेंट पर अपनी शेविंग कर सकते हैं|
यह कुछ इस तरह से काम करता है कि जब आप इस App पर digital Gold खरीदेंगे तो यह ऐप उन पैसों से रियल Gold खरीद कर अपने पास रख लेता है और जब भविष्य में आप इस ऐप से उस Gold को मंगवाते हैं तो yah app उसी Gold को आपके घर पर डिलीवर कर देता है | इसमें वह आपसे थोड़ी बहुत प्रोसेसिंग फीस भी ले लेता है जिससे उसका खर्च भी निकल जाता है | जिससे उसको भी फायदा होता है और आपको भी फायदा होता है ।
क्योंकि जार ऐप पर पैसे बचाते समय आपको यह पता ही नहीं चलेगा कि आपने पैसे सेव किए हैं या नहीं क्योंकि जार एप में पैसे save करने का अमाउंट बहुत ही छोटा होता है | आप यहां पर केवल ₹10 से अपनी शेविंग को स्टार्ट कर सकते हैं अर्थात आप केवल ₹10 में ही सोना खरीद सकते हैं ।
Jar App Kaise Use Kare
सबसे पहले Jar App Install कर लें| जब jar ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा तो उस पर आपको अपना अकाउंट बना लेना है| अकाउंट बन जाने के बाद आप इस ऐप में केवल ₹10 से डिजिटल Gold को खरीद सकते हैं जिसको खरीदना बहुत ही आसान है क्योंकि आप इस ऐप में किसी भी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए जैसे कि यूपीआई पेटीएम फोन पर आदि के माध्यम से पैसों को ऐड कर सकते हैं और उसमें डिजिटल Gold खरीद सकते हैं|
फिर आप इस डिजिटल gold को बाद में बेचकर उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं| बाकी इस ऐप का यूजर इंटरफेस इतना आसान है कि आपको इस ऐप को यूज करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी आप बहुत ही आसानी से इस ऐप को यूज करना सीख जाएंगे|और आप यह भी बहुत आसानी से सिख सकते हैं कि jar app se paise kaise kamaye जाएँ |
Jar app customer care number
बैसे तो जार एप का अलग से कोई कस्टमर केयर नंबर नहीं है अगर आपको इसे पर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप इसी ऐप के माध्यम से इनके सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हो और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं । लेकिन मैंने यहां पर नीचे कुछ नंबर दिए हैं जिनकी मदद से आप इनकी सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं|
Jar App Email Id- [email protected].
Whatsapp Number- wa.me/916366693874
यह नंबर मैंने जार एप की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त किए हैं ।
अगर आप जार एप के कस्टमर केयर नंबर की सत्यता को परखना चाहते हैं तो आप जार App की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं जहां से अपने कस्टमर केयर नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसकी लिंक नीचे दी हुई है जहां से आप सीधे JAr App Customer care number की सेक्शन में जा सकते हैं वह भी उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर|
jar app se kitna paisa kma sakte hain
इस ऐप में पैसा कमाना बहुत आसान है आप कुछ पैसों को इन्वेस्ट करके अच्छे खासे रिटर्न्स ले सकती हैं लेकिन यह पूर्णता आप पर निर्भर करता है कि आप इस ऐप में कितने पैसों को इन्वेस्ट कर रहे हैं | आप जितना ज्यादा अमाउंट इन्वेस्ट करेंगे आपको उतने ही ज्यादा REturns मिलेंगे| इसीलिए यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि यह से आप कितना पैसा कमाना चाहते हैं आप जितने यहां पर जितना पैसे कमाना चाहेंगे | आपको उतना ही ज्यादा अमाउंट इसमें इन्वेस्ट करना पड़ेगा |
लेकिन यदि आप बिना पैसे लगाए भी jar app se paise kaise kamaye की सोच रहे हैं तभी आप इस ऐप से पैसा कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको आपके पास फैन फॉलोइंग का होना बहुत जरूरी है | तभी आप इस ऐप से अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे |
यदि आपके पास ज्यादा रेफर आने का जरूरत नहीं है तो आप इस ऐप से ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे | बाकी आपको रेफर करने पर कितने रुपए मिलती है यह मैंने आपको ऊपर ही समझा दिया है | जिसके हिसाब से आप अनुमान लगा सकते हैं कि आप कितने रेफर कर सकते हैं और उन्हें पर पर आपको कितनी कमाई होगी|
Jar app real or fake
प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.2 है तथा ज्यादर लोगो ने प्ले स्टोर पर जितने review दिए हैं उनकों पढने के बाद मैंने यह अनुमान लगाया की जार एप एक रियल एप (jar app real or fake) है | इसको रियल कहने के एक और कारन है वह कारन मेरा इस एप में experience है |इसके आधार पर मैं कह सकता हूँ की jar app real App hai |
क्या मैं जार ऐप से पैसे कमा सकता हूं?
जी हाँ , आप इस अप्प के रेफर एंड अर्न प्रोग्रामे को ज्वाइन करके पैसे कम सकते हैं |
जार ऐप का क्या फायदा है?
जार एप से आप अपनी छोटी सी रकम को डिजिटल गोल्ड में सेविंग कर सकते हैं |
जार ऐप का मालिक कौन है?
जार एप का मालिक एक भारतीय है जिसका नाम मिस्बाह अशरफ है |
जार ऐप पैसे कैसे कमाता है?
जार अप्प अपने यूजर से डिजिटल गोल्ड पर मिलने वाल्व प्रॉफिट में से 2% कमीशन लेता है |
जार लाभदायक है?
जी हाँ , क्योंकि तह दैनिक बचत को आसान बना देता है |
जार App कब लांच हुआ था ?
2021
जार से पैसे कैसे कमाए?
अपने दोस्तों को अप्प पर ज्वाइन करा कर
Conclusion
Jar App पर आप कुछ पैसों से Digital Gold खरीद सकते हैं और जब आपको लगे कि आप सोने की कीमत बढ़ गई है तो आप उस डिटेल Gold को बेचकर पैसे कमा सकते हैं | लेकिन इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस ऐप में कीमत ₹10 से डिजिटल Gold को बाय कर सकते हैं । यदि आप इस ऐप में डिजिटल कुल खरीद कर इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं|
तो यह app आपके लिए तब बेस्ट हो सकता है जब आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए थोड़ी सी ही रकम हो यदि आपके पास इन्वेस्ट करने की याद रखना है जब आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत से विकल्प हैं | उसके लिए आप अपना पैसा इस ऐप में ना लगाये | क्योंकि इस ऐप के जरिए आप उतना रिटर्न हासिल नहीं कर सकते हैं जितना रिटर्न आप अन्य किसी चीज़ में इन्वेस्ट करके प्राप्त कर सकते हैं|
इस ऐप में एक Refer प्रोग्राम भी है जिसकी मदद से लोग पैसे कमा सकते हैं यह भी उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनके पास अच्छा खासा रेफर जनरेट करने का श्रोत है |
यदि आप ऐसे किसी फील्ड में हैं जहां से आप लोगों को रेफर कर सकते हैं तो इस ऐप का जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि इससे रेफर करके आप एक रेफर के ₹500 तक कमा सकते हैं | इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप इस एप से कितना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं | इस तरह से यदि आपको पसंद आता हो तो download now बटन पर क्लिक करके Jar App Download कर सकते हैं |
अगर आपको इसी तरह की जानकारी ( jar app se paise kaise kamaye )पसंद है और आप इसी तरह की और भी जानकारी को पढ़ाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट haucash.com के आर्टिकल को पढ़ सकते हैं | जहां पर आपको इसी तरह ( jar app se paise kaise kamaye )की जानकारी के हजारों आर्टिकल जाएंगे जिनके जरिए आप पहचाना और पैसा कमाना ही सीख सकते हैं|
आप ऑनलाइन पैसा कमाना भी सीख सकते हैं जिससे आपको कहीं बाहर जाकर काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही लाखों रुपए कमा सकते हैं |उनके लिए आप हमारी वेबसाइट पर मौजूद अपने हिसाब से किसी भी आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं आप जिस तरीके से पैसा चाहे उस तरीके से पैसे कमाने कि आर्टिकल हमारी वेबसाइट पर मौजूद हैं उनमें से किसी भी पढ़ सकते हैं और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं|