Shopsy App से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके | shopsy se paise kaise kamaye


shopsy se paise kaise kamaye
-यदि आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से पैसा कमाना चाहते है | तो आज हम आपको ऐसी ही
जानकारी देने वाले है | । जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के साथ-साथ ही अपने मोबाइल से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |, क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग करना आम बात हो गई है। Shopsy ऐप एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है |जो Best paise kamane
Bala app भी है |।

जिसका नाम Shopsy है |जहां पर आप किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन परचेज कर सकते है | ।
इस एप्लीकेशन में पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के
द्वारा बेचना होता है |। जिसके बदले में Shopsy ऐप हमें कुछ कमीशन देता है, जिसे
हम आसानी से अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है | । यदि आप भी Shopsy ऐप से पैसा
कमाना
चाहते है | तो आपको इस लेख को अंतर पढ़ना होगा ।

shopsy app se paise kaise kamaye

इस ऐप में हम आपको बताने वाले है | कि Shopsy एप क्या है, Shopsy ऐप पर अकाउंट कैसे
बनाएं,
Shopsy एप से पैसे कैसे कमाए. Shopsy ऐप पर प्रोडक्ट सेल कैसे करें, Shopsy
ऐप से पैसे कैसे निकाले,
Shopsy एप कॉन्टैक्ट डीटेल्स । यह सभी जानकारियां आपको इस
लेख के माध्यम से बताने वाले है |

Shopsy App Kya hai

Shopsy फ्लिपकार्ट की तरह ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है | जहां पर हम फ्लिपकार्ट की
तरह ही शॉपिंग कर सकते है | लेकिन shopsy पर आपको फ्लिपकार्ट से सस्ते और वेस्ट
क्वालिटी के प्रोडक्ट मिलते है || shopsy एप पिछले कुछ दिनों से बहुत ही ज्यादा
famous हो रहा है |

क्योंकि Shopsy App में ऐसे बहुत से फीचर्स है |जो इसको अन्य किसी भी शॉपिंग एप की
तुलना में बहुत ज्यादा लोकप्रिय बनाते है | इस एप का सबसे बेस्ट फीचर है |यह है |कि
आप Shopsy पर बिना एक पैसा लगाए लाखों रुपए कमा सकते है | अगर आप भी Shopsy से
पैसा कमाना
चाहते है | तो आप इस काम को शुरू कर सकते है |

अगर आप यह नहीं जानते है | कि shopsy एप से पैसे कैसे कमाए अर्थात shopsy app से
पैसे कमाने का तरीका
क्या है |तो बने रहिये इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि
Shopsy एप से पैसा कैसे कमाया जाता है


Shopsy app पर पैस कमाने के लिए
सबसे अहले आपको किसी product को चुनना होता है |और
उस प्रोडक्ट की लिंक को अपने सोशल मीडिया Account के माध्यम से अपने दोस्तों और
रिश्तेदारों के बीच शेयर करनी होती है | अगर कोई व्यक्ति उसको पसंद करके खरीदता
है |और उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिलता है |

Shopsy app 2021 में लॉन्च किया गया था | लेकिन वर्तमान समय में इसने बहुत कम समय
में बहुत ज्यादा पहचान बना ली है |और अब ज्यादातर लोग शॉपिंग करने के लिए
फ्लिपकार्ड की जगह shopsy app का ही उपयोग करते है | क्योंकि वहाँ उन्हें
अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट बहुत ही कम दामों में मिल जाते है |

Shopsy एप लगभग मीशो एप की तरह ही कार्य करता है |अर्थात यहां का जो शॉपिंग सिस्टम
है |वह बिल्कुल मीशो एप के शॉपिंग सिस्टम की तरह है |लेकिन मैं आपको बता दूं कि
पैसे कमाने के मामले में यह meesho app से भी आगे है |आप shopsy एप से meesho एप
के मुकाबले कहीं ज्यादा पैसे कमा सकते है |

 Shopsy app डाउनलोड कैसे करें ?

Shopsy वर्तमान समय में बहुत ही ज्यादा फेमस हो चुका है |इसलिए इसके डाउनलोड के
बहुत से ऑप्शन हमारे पास है |लेकिन इसको डाउनलोड करने का सबसे सुरक्षित और फास्ट
तरीका प्ले स्टोर है |आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करके वहां पर shopsy
डाल कर सच करेंगे तो आपके सामने फिलिपकार्ड का shopsy app आ जाएगा |

वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते है | या फिर आपको इसे डाउनलोड करने में प्ले स्टोर
पर कोई परेशानी आ रही है |तो हमने नीचे इसकी डाउनलोड पेज की लिंक दी है |जहां से आप
इसको बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है | और इस एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल
करके shopsy से पैसा कमा सकते है |

यदि आप shopsy एप को डाउनलोड नहीं कर पा रहे है | तो मैं आपको स्टेप बाय स्टेप
समझा रहे है | कि आप shopsy एप को अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड करके इंस्टॉल
करेंगे और फिर किस तरह से आप shopsy app se paise kaise kamaye |

  •   सबसे पहले नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके shopsy app को डाउनलोड
    करें
  •  अब अपने मोबाइल में Shopsy एप को इंस्टॉल कर लें

  •  इंस्टॉल होने के बाद आपके मोबाइल में Shopsy एप पैसा कमाने के लिए पूरी तरह से
    तैयार हो चुका है

Download Shopsy App

 shopsy एप पर Account कैसे बनाएं ?

यदि आप भी shopsy एप के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है | तो उसके लिए सबसे पहले
आपको shopsy app पर अपना Account बनाना होगा तो Account बनाने के लिए आपको निम्न
स्टेप्स को फॉलो करना होगा
तभी आप shopsy app पर अपना Account बनाकर shopsy एप से
पैसे कमा पाएंगे
|

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में shopsy एप को इंस्टॉल कर लेना है ||
  • इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल में Shopsy एप को ओपन करें |
  • ओपन होने पर start earning वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |

  • इसके बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके continue के ऑप्शन पर क्लिक
    करना होगा |

  • अब आपने जो मोबाइल नंबर पहले डाला है |उस पर एक ओटीपी आएगा जिसको आपको वेरीफाई
    करना होगा |

ओटीपी वेरीफाई होने के बाद Shopsy पर आपका Account सफलतापूर्वक बन जाएगा और आप सब
से आपके डैशबोर्ड में पहुंच जाएंगे अब यहां से आप किसी भी प्रोडक्ट को सेल करके
Shopsy एप से पैसे कमा सकते है |

Shopsy पर प्रोडक्ट कैसे बेचे?

यह तो हम सभी जानते ही है | कि Shopsy एप से पैसे कमाने के लिए हमें shopsy पर कुछ
प्रोडक्ट को सेल करना होता है |तभी हम shopsy एप से पैसे कमा सकते है | तो चलिए
इसको हम स्टेप बाय स्टेप समझ लेते है | कि shopsy app पर किसी प्रोडक्ट को सेल
कैसे करते है |

Step 1- आप जिस category के प्रोडक्ट को sell करना चाहते है | उस category को सेलेक्ट करके
रख ले और फिर अपने Shopsy एप में उस category के प्रोडक्ट को ओपन करें |

Step 2- अब आप इस कैटेगरी के किस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है | उस पर क्लिक करें क्लिक
करते ही आपको उस प्रोडक्ट के sell होने पर कितना कमीशन मिलेगा | यह सब जानकारी
यहीं पर मिल जाएगी |

Step 3- इसके बाद आपको अपनी Shopsy एप में से उस प्रोडक्ट की लिंक को कॉपी करना है |जिस
product को आप सेल करके इस shopsy पर पैसा कमाना चाहते है |

Step 4- इस कॉपी की हुई लिंक को अपने सोशल मीडिया Account के माध्यम से अपने दोस्तों और
रिश्तेदारों के बीच शेयर करें |

 अब यदि आपके किसी फ्रेंड को आपके द्वारा भेजा गया प्रोडक्ट पसंद आता है |तो वह उस
प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा लेकिन उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उसके पास कोई
valid लिंक नहीं पहुंचेगी इसके लिए वह आपसे संपर्क करेगा|

  •  अब आपको अपने उस प्रोडक्ट को सेल करने के लिए उस पर क्लिक करके Add to Card के
    ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है |
  •  अब आपको यहां पर अपना मार्जिन सेलेक्ट कर लेना है |और प्लेस ऑर्डर पर क्लिक कर
    देना है 
  •  इसके बाद अब आपको कस्टमर का नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस भरकर सेब वाले ऑप्शन पर
    क्लिक कर देना है |
  •  अब आपको यहां पर आर्डर की डिटेल से दिखाई देगी उसे पढ़कर कंटिन्यू के ऑप्शन पर
    क्लिक करें|
  •  इसके बाद आपको पेमेंट डिटेल भरकर place आर्डर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  •  इतना करते ही आपका order place हो जाएगा और आपके डैशबोर्ड में आपका कमीशन शो
    होने लगेगा |

लेकिन यह कमीशन आपको तब तक नहीं मिलेगा जब तक shopsy का उस प्रोडक्ट का रिफंड
क्राइटेरिया पूरा नहीं हो जाता है |अगर आपका फ्रेंड उस प्रोडक्ट को वापस कर देता
है |तो आप उस प्रोडक्ट का कोई भी कमीशन नहीं मिलेगा|

Shopsy एप से पैसे कैसे कमाए?

अब हम बात करते है | उस टॉपिक की जिसके लिए हम इस आर्टिकल पर आए अर्थात shopsy app
से पैसे कैसे कमाए जाते है
| तो मैं आपको बता दूं कि वर्तमान समय में Shopsy एप पर
पैसे कमाने
के लिए दो तरीके उपलब्ध है |पहला तरीका तो Shopsy आपके प्रोडक्ट को सेल
करके पैसे कमाने
का है |और दूसरा तरीका shopsy का रेफर एंड अर्न प्रोग्राम है |तो
चलिए सबसे पहले हम इसके पहले तरीके से पैसा कैसे कमाते है | यह जान लेते है | |

Shopsy एप पर प्रोडक्ट सेल करके पैसे कैसे कमाए


Shopsy एप पर प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाने के लिए
आपको Shopsy के प्रोडक्ट को
सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है |और जब कोई
व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए प्रोडक्ट को पसंद करके खरीदो आता है |तो उसके
बदले में आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है |यदि आप स्वपोषी के प्रोडक्ट को शेयर
करके ज्यादा प्रोडक्ट बेचने में सफल हो जाते है | तो आप इस छोटे से Shopsy एप के
माध्यम से लाखों रुपए तक अपने मोबाइल से ही घर बैठे आसानी से कमा सकते है | और वही
बात Shopsy प्रोडक्ट को सेल करने की तो इसकी प्रोसेस हम ऊपर स्टेप बाय स्टेप समझा
चुके है |

Shopsy app पर रेफर एंड अर्न से पैसे कमाए

अब हम बात करते है | shopsy app पर पैसे कमाने के दूसरी तरीके के बारे में अर्थात
इसके रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के बारे में जिस से जुड़कर आप बिना एक पैसा लगाए
shopsy app से पैसे कमा सकते है
|

यदि आप Shopsy एप को अपने दोस्तों के बीच शेयर करते है | और आपका दोस्त आपके रेफर
कोड के माध्यम से shopsy पर अपना Account बनाता है |तो वह आपका रेफर कहलाएगा और जब
आपका रेफर shopsy पर कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसके बदले में आपको और आपके फ्रेंड
को 150, 150 रुपए के कैश वाउचर मिलते है | जिन पैसों को आप अपने Bank Account में
Transfer कर सकते है |

लेकिन सबसे जरूरी बात यही है |कि आपका फ्रेंड जो shopsy पर Account बनाएगा वह आपके
रेफर कोड के माध्यम से ही बनाए तभी आपको 150 रुपए मिलेंगे अन्यथा आपको कोई रुपया
नहीं मिलेगा और ना ही आपके फ्रेंड को कोई रुपया मिलेगा |

सम्बंधित लेख 

Shopsy एप से पैसे कैसे निकाले

 जब आप shopsy app पर प्रोडक्ट सेल करके अथवा रेफर के माध्यम से अच्छा खासा पैसा
कमा लेते है | तो आप इन पैसों को अपने Bank Account में Transfer कर सकते है |
जिसका कंपलीट प्रोसेस हम नीचे स्टेप बाई स्टेप समझा रहे है | जिन को फॉलो करके आप
shopsy app पर कमाए हुए पैसों को अपने Bank Account में भेज सकते है |

  • सबसे पहले अर्निंग ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपको एड Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है ||
  • इसके बाद आपको अपना एड्रेस भर कर सेव एंड कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपने Bank Account की डिटेल भरकर सेव कर लेनी है
  • Bank Account ऐड होने के बाद आपके पास Withdraw Now का ऑप्शन शो होगा पैसों को
    Bank Account में Transfer करने के लिए इस Withdraw Now वाले ऑप्शन पर क्लिक
    करें |
  • इतना करते ही आपके पैसे आपके Bank Account में भेज दिए जाएंगे |

 नोट–  shopsy app का  minimum withdraw  ₹100 का है |अर्थात
₹100 से कम रुपयों को आप अपने Bank Account में नहीं भेज पाएंगे | जब आपके shopsy
के earning अर्निंग वॉलेट में ₹100 हो जाएंगे तभी आप अपनी कमाई को अपने Bank
Account में Transfer कर पाएंगे | पैसे Transfer होने में  अधिकतम  1 से 2 दिन का
समय लग सकता है|

Shopsy एप पर शॉपिंग कैसे करें?

दोस्तों यह बात तो हमें पता ही है | की Shopsy flipkart का ही एक एप है |और इस
shopsy पर हमें बहुत ही अच्छा सामान बहुत ही कम दामों में मिल जाता है |और हम कई
बार इस सामान को खरीदना चाहते है | लेकिन इस सामान को कैसे खरीदा जाए यह नहीं
जानते है | तो हम आपको बताएंगे कि आप shopsy पर किसी भी सामान को कैसे खरीद सकते
है |

 जिसके लिए आपको निम्न steps को फॉलो करना होगा|

  • सबसे पहले shopsy पर आपको जो प्रोडक्ट पसंद आता है |उस पर क्लिक करें |
  • अब उस प्रोडक्ट को add to card के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है|
  • इसके बाद आपको अपना फुल एड्रेस डाल देना है |इसी एड्रेस पर प्रोडक्ट की shipping
    होगी |
  • अब आपको प्रोडक्ट को खरीदने के लिए पेमेंट करना होगा पेमेंट सफल होते ही shopsy
    पर आपका ऑर्डर प्लेस हो जाएगा |

इस तरह से आप shopsy पर आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को घर बैठे मंगा सकते है | जो
कि बहुत ही ज्यादा आसान है|

Shopsy App Contact Details

कई बार क्या होता है |कि Shopsy एप को यूज करते समय हमें कई बार बहुत सी समस्याओं
का सामना करना पड़ता है |और इस समस्याओं के समाधान के लिए हम बहुत परेशान हो जाते
है | इसलिए shopsy द्वारा अपने सपोर्ट सिस्टम की तरफ से बहुत से सपोर्ट ऑप्शन दिए
गए है | जिनके माध्यम से आप shopsy पर आने वाली किसी भी समस्या का समाधान तत्काल
प्राप्त कर सकते है | shopsy एप के संपर्क सूत्र कुछ निम्न प्रकार है |

  •  Shopsy का टोल फ्री नंबर 1800 208 9898 
  • Shopsy एप की ईमेल आईडी
    [email protected]

Shopsy एप पर पूछे जाने वाले कुछ सामान्य सवाल और उनके जवाब

अब हम आपको बताएंगे Shopsy एप की उन सवालों के बारे में जिनसे लोग अक्सर उलझते
रहते है | और जिनका जवाब उन्हें कहीं पर नहीं मिलता है |लेकिन उन सभी सवालों का
जवाब आपको हमारी इस पोस्ट के अंदर मिलने वाला है |तो चलिए जानते है | उन सवालों को|

Shopsy पर कम से कम कितने पैसे निकाल सकते है |?

कई बार लोग जब Shopsy पर पैसे कमा लेते है | तो उनका withdraw नहीं होता है
क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीं होता है |कि shopsy पर कभी भी ₹100 से कम रुपयों को
हम नहीं निकाल सकते अर्थात Shopsy एप से हम पैसों को तभी निकाल सकते है | जब हमारे
Earning Wallet में ₹100
से ज्यादा की रकम हो |

Shopsy पर Withdraw हुए पैसे कितने दिनों में हमारे Account में आते है |?

Shopsy पर हम जिन पैसों को अपने Bank Account में Transfer करते है | उसमें लगभग 1
से 2 दिन का समय लग जाता है|

अगर Withdraw Amount Bank में Transfer ना हो तब क्या करें?

अगर आपके साथ कभी ऐसा होता है |कि आपने अपने Earning Wallet से जो Withdraw लगाया
है |वह 2 दिन बाद भी Pendding में डला रहे | तब ऐसी स्थिति में आपको तुरंत ही
Shopsy एप की सपोर्ट सिस्टम से संपर्क करना चाहिए | जिसकी डिटेल हम आपको ऊपर दे
चुके है |

Shopsy एप का कस्टमर केयर नंबर क्या है |?


18002089898
यह shopsy App का टोल फ्री नंबर है |इस नंबर के माध्यम से आप Shopsy
एप के बारे में कोई भी जानकारी निशुल्क प्राप्त कर सकते है |

सम्बंधित लेख 


निष्कर्ष :: shopsy app se paise kaise kamaye

 दोस्तों हमने बहुत Research करने के बाद यह पाया है |कि Shopsy एप से पैसे कमा
सकते है
| साथ में आप Refer and Earn से भी पैसे कमा सकते है | और
आप जितनी भी पैसों को इस एप में कमाएंगे उनको तत्काल प्रभाव से अपने Bank Account
में Transfer भी कर सकते है | यदि आप थोड़ी मेहनत करके Shopsy की प्रोडक्ट को सेल
करवाते है |तो आप Shopsy से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल (
Shopsy से पैसे कैसे कमाए

) पसंद आया है |तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें | अगर आपको इस आर्टिकल
से संबंधित या फिर Shopsy एप से संबंधित कोई सवाल रह गया है |तो आप उसे कमेंट के
माध्यम से हम से पूछ सकते है | हम उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *